21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्टेन सहित 20 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी को एसपी ने किया ट्रू

रांची : खूंटी एसपी आलोक ने जांच में स्टेन स्वामी सहित 20 लोगों पर सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्र विरोधी काम करने का आरोप सही पाया है. जिनके खिलाफ आरोप सही पाया गया है, उनमें थियोडोर किड़ो, विनोद कुमार, आलोका कुजूर, विनोद केरकेट्टा, जे विकास कोड़ा, अंजुग्या बिरूआ, अनुपम सुमित केरकेट्टा, अजल कंडुलना, राकेश रोशन, […]

रांची : खूंटी एसपी आलोक ने जांच में स्टेन स्वामी सहित 20 लोगों पर सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्र विरोधी काम करने का आरोप सही पाया है.
जिनके खिलाफ आरोप सही पाया गया है, उनमें थियोडोर किड़ो, विनोद कुमार, आलोका कुजूर, विनोद केरकेट्टा, जे विकास कोड़ा, अंजुग्या बिरूआ, अनुपम सुमित केरकेट्टा, अजल कंडुलना, राकेश रोशन, मुक्ति तिर्की, गुलशन टुडू, सामू टुडू, धरम किशोर कुल्लू, घनश्याम बिरूली, वाल्टर कंडुलना, थॉमस रूंडा, बिरास नाग, सुकुमार सोरेन और बेलोसा बबीता कच्छप के नाम शामिल हैं. सभी के खिलाफ भादवि की धारा 121 (ए), 121 और 124 (ए) और आइटी एक्ट 66(एफ) के तहत आरोप सही पाये गये हैं. मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ खूंटी के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक की लिखित शिकायत पर खूंटी थाना में 26 जुलाई 2018 को केस दर्ज हुआ था. इसके बाद से पुलिस केस का अनुसंधान कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें