22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के विकास में सहयोग और साझेदारी करना चाहता है चीन, मुख्य सचिव से प्रकट की इच्छा

रांची: चीन ने झारखंड के विकास में सहयोग और साझेदारी की इच्छा प्रकट की है. चीनी प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कहा कि झारखंड में शहरी विकास, खाद्य प्रससंस्करण, कौशल विकास, जैविक खेती तथा सौरऊर्जा आदि क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर आगे बढ़ा जा सकता […]

रांची: चीन ने झारखंड के विकास में सहयोग और साझेदारी की इच्छा प्रकट की है. चीनी प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर कहा कि झारखंड में शहरी विकास, खाद्य प्रससंस्करण, कौशल विकास, जैविक खेती तथा सौरऊर्जा आदि क्षेत्रों में आपसी सहयोग कर आगे बढ़ा जा सकता है. कोलकाता में चीन के महावाणिज्य दूत जहा लीऊ के नेतृत्व में आए चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड में संभवानाएं बहुत हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हम जैविक खेती में आपसी सहयोग के लिए साझा क्षेत्र चिह्नित कर सकते हैं. चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ वर्तमान मुख्य सचिव ने अपने चीन दौरे में वहां के शहरी विकास को नजदीक से देखा है, अतः अपेक्षा है कि झारखंड में इस क्षेत्र में सहयोग का दायरा बढ़ाएं. वहीं झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में चीनी भाषा की पढ़ाई करनेवालों की संख्या बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि उन लोगों को चीन में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने एक दूसरे से लगातार संवाद पर बल देते हुए कहा कि इसका दायरा चीन के लोगों और झारखंड की जनता तक बढ़ाना चाहिए. इसके लिए एक दूसरे के यहां शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को आने-जाने पर बल दिया गया. कहा कि चीन के साथ व्यापार कर रहे लोगों को जरूरी सुविधा में वे मदद करेंगे.

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों को देखने की भी इच्छा जाहिर की. मुख्य सचिव ने चीनी प्रतिनिधिमंडल की बातों से राज्य सरकार को अवगत कराने और तदनुसार सूचित करने की बात कही.चीनी प्रतिनिधमंडल ने मुख्य सचिव को स्मृति चिह्न दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें