22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुख्यमंत्री के कहने पर रिम्स प्रबंधन ने जारी किया आदेश, हर शाम टीम के साथ मरीजों का हालचाल लें सीनियर डॉक्टर

रांची : रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को आदेश जारी किया है कि अस्पताल के सीनियर डॉक्टर और सीनियर रेजीडेंट हर शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच अपनी टीम के साथ वार्ड का राउंड लगायेंगे. वे वार्ड में भर्ती हर मरीज को देखेंगे. ऐसा करने से मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिलेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री […]

रांची : रिम्स प्रबंधन ने बुधवार को आदेश जारी किया है कि अस्पताल के सीनियर डॉक्टर और सीनियर रेजीडेंट हर शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच अपनी टीम के साथ वार्ड का राउंड लगायेंगे. वे वार्ड में भर्ती हर मरीज को देखेंगे. ऐसा करने से मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिलेगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स के औचक निरीक्षण के दौरान यह आदेश जारी करने को कहा था.

अस्पताल प्रबंधन ने अपने आदेश पत्र कहा है कि मुख्यमंत्री रिम्स को बेहतर संस्थान बनाना चाहते हैं, ताकि देश के पटल पर यह अस्पताल मॉडल बने. इसके लिए विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय की जाये.

वे अपने विभाग में यह सुनिश्चित करें कि सीनियर व जूनियर डॉक्टर निर्धारित समय पर राउंड ले रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टरों के राउंड करने की उपस्थिति प्रत्येक सप्ताह निदेशक कार्यालय को सौंपे. आदेश पत्र में यह भी कहा गया है कि शाम के राउंड के निगरानी विभागाध्यक्षों की देखरेख में होगी.

हमारे स्तर पर हमेशा से यह निर्देश जारी किया जा रहा था कि यूनिट इंचार्ज शाम के वक्त राउंड करें, लेकिन अब सरकार ने आदेश दे दिया है. सरकार द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले डॉक्टरों की सूची उपलब्ध करायी जाये. उपस्थिति की पूरी सूची सरकार को देने का निर्देश मिला है.

डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स

रांची :रिम्स में मरीजों को अब भी मिल रहा कम खाना

रांची : रिम्स में भर्ती मरीजों को कम खाना मिल रहा है. रिम्स प्रबंधन को लगातार शिकायत के बावजूद कोई असर नहीं पड़ रहा है. बुधवार को रिम्स के किचेन से मरीजों को कम खाना पराेसा गया. मरीजों को 250 ग्राम दाल मिलनी चाहिए, लेकिन उनको 100 ग्राम दाल दी गयी. वहीं चावल, सब्जी में भी कटौती की गयी थी. रिम्स निदेशक डाॅ डीके सिंह ने बताया कि किचेन से लगातार शिकायत मिल रही है. रिम्स डायटिशियन को कहा गया है कि वह मरीजों को दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ की जांच करें. खाने की जितनी मात्रा निर्धारित की गयी है, वह मिल रही है या नहीं, यह सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें