रांची : डॉ मृत्युंजय मुंडू रिम्स के सर्जरी विभाग में डॉ आरजी बाखला की यूनिट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. आम दिनों की तरह ही मंगलवार सुबह भी वे ओपीडी में मरीजों को परामर्श दे रहे थे. इसी बीच सुबह 9:15 बजे अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वे बेहोश होकर गिर गये.
Advertisement
मरीज को देखते समय पड़ा दिल का दौरा, हार्ट के डॉक्टरों ने बचायी जान
रांची : डॉ मृत्युंजय मुंडू रिम्स के सर्जरी विभाग में डॉ आरजी बाखला की यूनिट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. आम दिनों की तरह ही मंगलवार सुबह भी वे ओपीडी में मरीजों को परामर्श दे रहे थे. इसी बीच सुबह 9:15 बजे अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वे बेहोश होकर गिर गये. चेंबर में […]
चेंबर में मौजूद सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने तत्काल ट्रॉली मंगायी और सीधे उनको कार्डियोलॉजी ले गये. संयोग से उस वक्त कार्डियाेलॉजी विंग में पूरी फैकल्टी मौजूद थी. कैथलैब डॉ प्रकाश कुमार का था. वहीं, अोपीडी डॉ हेमंत नारायण का था, जिनकी देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने डॉ मुंडू को तत्काल कैथलैब में शिफ्ट किया. इसके बाद डाॅ प्रकाश कुमार द्वारा एंजियोग्राफी की गयी, जिसमें दाहिनी आर्टरी में 90 फीसदी ब्लाॅकेज मिला. तत्काल स्टेंट मंगाया गया और एंजियोप्लॉस्टी की गयी.
इसके बाद उनको कार्डियाेलॉजी आइसीयू के शिफ्ट किया गया, जहां उनकी स्थिति पहले से बेहतर बतायी जा रही है. इधर, ओपीडी में अचानक डॉक्टर को हार्ट अटैक आने पर वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था, लेकिन बाद में जूनियर डॉक्टरों ने मोर्चा संभाल लिया.
सर्जरी ओपीडी में सुबह 9:15 बजे हुई घटना, बेहोश होकर कुर्सी पर गिर पड़े डॉ मृत्युंजय मुंडू
ओपीडी में मौजूद सीनियर व जूनियर डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें कार्डियोलॉजी विंग में शिफ्ट किया
एंजियोग्राफी में हृदय के दाहिनी आर्टरी में पाया गया 90 फीसदी ब्लॉकेज, की गयी एंजियोप्लास्टी
30 मिनट में हो गयी एंजियोप्लास्टी
डॉ मृत्युंजय मुंडू को हार्ट अटैक आने के बाद एंजियोप्लास्टि की पूरी प्रक्रिया में मात्र 30 मिनट का समय लगा. सुबह 9:15 बजे उन्हें सर्जरी ओपीडी से कार्डियोलॉजी लाया गया. एंजियोग्राफी में डाॅ प्रकाश व डॉ हेमंत ने आपसी सहयोग से एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी की.
करीब सुबह 9:45 बजे तक उनको कैथलैब से रिकवरी यूनिट में शिफ्ट किया जा चुका था. कार्डियोलॉजी के हर डॉक्टर सहयोग कर रहे थे. कोई दवा दे रहा था, तो काेई कैथलैब के मॉनिटर पर आंख लगाये हुए थे. कार्डियोलॉजी के डॉ प्रशांत कुमार, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव व सीटीवीएस से डॉ अंशुल कुमार व डॉ राकेश कुमार के अलावा सीनियर रेजीडेंट मौजूद थे.
डॉ मुंडू का हालचाल जानने निदेशक सहित कई डॉक्टर पहुंचे कार्डियोलॉजी
डॉ मृत्युंजय मुंडू काे ओपीडी में हार्ट अटैक आने की सूचना पर निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सहित कई डॉक्टर मिलने पहुंचे. सर्जरी विभाग के सीनियर व जूनियर डॉक्टर दिनभर आते-जाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement