10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से वृद्ध की मौत

अनगड़ा : चिलदाग लालगढ़ निवासी फुदुन महतो की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना राहे-हाहे पथ में कुसुमटोली के समीप गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे घटी. जानकारी के अनुसार फुदुन महतो (60 वर्ष) बहन के घर बेनियाजारा से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच गरज के साथ बारिश […]

अनगड़ा : चिलदाग लालगढ़ निवासी फुदुन महतो की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना राहे-हाहे पथ में कुसुमटोली के समीप गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे घटी. जानकारी के अनुसार फुदुन महतो (60 वर्ष) बहन के घर बेनियाजारा से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे.

इसी बीच गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. वह बारिश से बचने के लिए एक अर्धनिर्मित सामुदायिक भवन में रुके. वहां तीन बैल भी बारिश से बच रहे थे. बारिश के दौरान ही उक्त भवन पर ठनका गिरा. जिसकी चपेट में फुदुन महतो आ गये. वहीं तीनों बैलों की भी मौत हो गयी. इनमें किसान बालक राम मुंडा के दो व सोमरा मुंडा के एक बैल थे.
घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रामकुमार पाहन ने अंचल पदाधिकारी जेपी करमाली को मृतक के परिजन व पशुपालक किसानों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा देने का निर्देश दिया. इधर, झामुमो के अंतु तिर्की, मनोज भट्टाचार्य, मुखिया मधुसूदन मुंडा, भाजपा के सुनील महतो, रामसाय मुंडा, सिकंदर अंसारी व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे.
तोरपा में हाथी ने अधेड़ को पटक कर मार डाला
तोरपा. प्रखंड के कुल्डा गांव निवासी एलेक्जेंडर तोपनो (50 वर्ष) की हाथी के हमले में मौत हो गयी. वह राज मिस्त्री का काम करता था. घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे की है.
जानकारी के अनुसार एलेक्जेंडर अपने भाई रेमिस तोपनो के साथ कुल्डा जंगल के समीप स्थित खेत पर गया था. इसी दौरान जंगल से एक हाथी निकला. उसने एलेक्जेंडर को सूड़ में लपेट कर पटक दिया. जिससे एलेक्जेंडर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हाथी को देख उसका भाई भाग निकला. बाद में घायल एलेक्जेंडर को रेफरल अस्पताल तोरपा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
मवेशी की मौत
बेड़ो. जरिया सिंघवाटोली गांव में गुरुवार की शाम आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से इंद्र महतो के एक मवेशी की मौत हो गयी. 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी ने पीड़ित परिवार को सीओ से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें