रांची़ : देवघर में 17 जुलाई से शुरू होनेवाले श्रावणी मेले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी व मोबाइल लैब की प्रतिनियुक्ति होगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
इस बार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की सेवा श्रावणी मेले से 10 दिन पहले उपलब्ध करायी जा रही है. तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार, गुलाब लकड़ा व लाल बहादुर सिंह आठ जुलाई से 16 अगस्त तक देवघर में रहेंगे तथा अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर के मातहत पेड़ा सहित अन्य खाद्य का सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजेंगे. उधर राज्य का एकमात्र मोबाइल फूड लैब भी 17 जुलाई से देवघर में रहेगा.
कार्रवाई की सूचना नहीं : मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती कई वर्षों से हो रही है. पेड़ा के सैंपल में स्टॉर्च (आटा, मैदा व अन्य) व अन्य मिलावट की पुष्टि भी होती रही है. पर कितने विक्रेताअों पर कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी कभी नहीं मिली है.