7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनगड़ा : मजदूरी मांगने पर युवकों को जेल भेजने की धमकी

अनगड़ा : चेन्नई में व्यासारपाड़ी स्थित एमएआर ऑटो गैरेज में ट्रैक्टर ऑपरेटर सहित अन्य कार्य कर रहे झारखंड के चार युवकों को मजदूरी मांगने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल सभी युवक अपने घर पहुंचने में सफल रहे हैं. इस संबंध में अनगड़ा के कोयनारडीह निवासी रूप सिंह बेदिया, सीताडीह के […]

अनगड़ा : चेन्नई में व्यासारपाड़ी स्थित एमएआर ऑटो गैरेज में ट्रैक्टर ऑपरेटर सहित अन्य कार्य कर रहे झारखंड के चार युवकों को मजदूरी मांगने पर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. फिलहाल सभी युवक अपने घर पहुंचने में सफल रहे हैं. इस संबंध में अनगड़ा के कोयनारडीह निवासी रूप सिंह बेदिया, सीताडीह के रामचरण बेदिया, जाराडीह के दिलीप बेदिया व नवाडीह (पलामू) के महेश राम ने मुख्यमंत्री, एसएसपी रांची व जनजातीय आयोग को आवेदन देकर न्याय की मांग की है.
आवेदन में कहा गया है कि मजदूरी मांगने पर कंपनी के मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. जिससे पैसे के अभाव में भोजन की भी समस्या हो गयी थी. फिर वे घर लौट गये. इसके बाद भी कंपनी मालिक चोरी के केस में जेल भेजने की धमकी दे रहा है. युवकों के अनुसार उनका दो लाख रुपये से अधिक मजदूरी बकाया है.
मुख्यमंत्री से मिले जन प्रतिनिधि शराब दुकान बंद कराने की मांग
नामकुम टाटीसिलवे पूर्वी व पश्चिमी पंचायत की सीमा पर खुली शराब दुकान को तत्काल बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का एक दल मुख्यमंत्री से मिला. उन्हें बताया कि जहां दुकान खोली गयी है, वह पंचायत क्षेत्र है तथा पंचायत की अनुमति से दुकान खोली जानी चाहिए. उक्त स्थान पर मंदिर स्थित है.
ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं तथा काफी संख्या में आसपास के लोग विशेषकर महिलाएं काम के लिए आती हैं. ऐसी स्थिति में शराब दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. दल में जिप सदस्य आरती कुजूर, उपप्रमुख माधुरी देवी, पंसस शैलेश मिश्रा, अंजली लकड़ा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें