रांची : सांसद संजय सेठ ने बिजली की समस्या को लेकर विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. श्री सेठ ने सवाल उठाया कि विद्युत के क्षेत्र में भी इतना काम हो रहा है, इसके बावजूद इतनी लाइन क्यों काटी जा रही है? इसकी वजह से सरकार की बदनामी हो रही है. अधिकारी आम जनता का फोन नहीं उठाते हैं. छोटा फॉल्ट होने पर भी पूरी बिजली काट दी जाती है. जनता हम से सवाल कर रही है, हम जनता को क्या जबाव दें?
Advertisement
जनता का फोन उठायें बिजली अधिकारी समस्याओं का निदान करें : संजय सेठ
रांची : सांसद संजय सेठ ने बिजली की समस्या को लेकर विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. श्री सेठ ने सवाल उठाया कि विद्युत के क्षेत्र में भी इतना काम हो रहा है, इसके बावजूद इतनी लाइन क्यों काटी जा रही है? इसकी वजह से सरकार की बदनामी हो रही है. […]
सांसद ने अधिकारियों से दो टूक कहा : पूरे शहर में लोड शेडिंग हो रही है. सरकार ने कहा है कि 31 जुलाई तक शहर में निर्बाध रूप से बिजली मिलनी चाहिए. कैसे करेंगे, यह आपकी जबावदेही है. यह विभाग सुनिश्चित करे कि जनता का फोन अधिकारी उठायें, उनकी समस्या को सुनें और समाधान करें. अगर अधिकारी जनता का फोन नहीं उठायेंगे और इसकी शिकायत मिलती है, तो उस अधिकारी को छोड़ेंगे नहीं.
रांची के सभी छह डिवीजन में शिकायत केंद्र खोले जायें : सांसद ने अधिकारियों से कहा कि रांची के सभी छह डिवीजन में शिकायत केंद्र खोले जायें. शिकायत केंद्रों का संपर्क नंबर समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें. शिकायत केंद्रों पर 24 घंटे कर्मचारी उपलब्ध रहे और जनता की शिकायत नंबर तिथि वार लिखी जाये. साथ ही शिकायत की निष्पादन की तिथि भी लिखी जाये.
शिकायतकर्ता को कोई अधिकारी परेशान न करे, उसका तुरंत समाधान करें. मैं हर सप्ताह शनिवार और रविवार को शिकायत केंद्रों का निरीक्षण करूंगा. 17 जून से सत्र की शुरुआत है, 22 जून को रांची वापस आने के बाद सभी डिवीजन का दौरा करूंगा.
बैठक में विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता रांची संजय कुमार, शम्भुनाथ चौधरी, कार्यपालक अभियंता कोकर अजीत कुमार, विद्युत अधिक्षक अभियंता रांची राजेश मंडल, विद्युत कार्यपालक अभियंता न्यू कैपिटल डिविजन विरेन्द्र कुमार, सहायक विद्युत अभियंता कोकर शामिल थे. इस अवसर पर संजीव विजयवर्गीय, सत्यनारायण सिंह, के.के. गुप्ता, भीम प्रभाकर, संजय पोद्दार, नन्दू अरोड़ा, वरुण साहू, संजीव चौधरी, संटी सिंह सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement