रांची : भाकपा माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने आयुष्मान भारत योजना के तहत रिम्स में भर्ती दो मरीजों की मौत पर सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह दोनों घटनाएं साबित करती हैं कि रघुवर सरकार और रिम्स के डॉक्टर, गरीब जनता के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन व गैरजिम्मेवार बन चुके है.
Advertisement
रिम्स में दो मरीज की मौत पर माले ने सरकार को घेरा
रांची : भाकपा माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने आयुष्मान भारत योजना के तहत रिम्स में भर्ती दो मरीजों की मौत पर सरकार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह दोनों घटनाएं साबित करती हैं कि रघुवर सरकार और रिम्स के डॉक्टर, गरीब जनता के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन व गैरजिम्मेवार […]
पार्टी ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बैकुंठ नाम का मरीज दवा के बिना मौत का इंतजार कर रहा है. इस मामले में संवेदनहीनता इतनी गंभीर है कि गरीब मरीज की मौत से ज्यादा उनका अहंकार महत्वपूर्ण बन गया है.
प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार की आयुष्मान भारत योजना वास्तव में जनता को धोखा देने का महज एक व्यवस्था मात्र है. सरकार की नीयत काॅरपोरेट पक्षीय है. मरीजों की मौत के अलावा इनके राज में अब तक 20 गरीब भुखमरी से मौत के शिकार हो चुके हैं, जिसका जवाब जनता विधानसभा में मतदान करके देगी.
नीति आयोग के साथ बैठक करेंगे मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग के साथ बैठक करेंगे. बैठक में कृषि को मनरेगा के साथ जोड़ने पर विचार किया जायेगा. श्री दास शुक्रवार को दोपहर बाद रांची से छत्तीसगढ़ चले गये.
वह वहां दुर्ग, पद्मनाभपुर में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर के स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार की सुबह वह रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. शनिवार की रात मुख्यमंत्री दिल्ली में ही रुकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement