Advertisement
रांची : चेन छिनतई का मास्टर माइंड व उसके चार सहयोगी हिरासत में
कोतवाली पुलिस के सामने स्वीकार की तीन घटनाओं में अपनी संलिप्तता रांची : कोतवाली पुलिस ने राजधानी में चेन छिनतई करनेवाले गिरोह के मास्टर माइंड इरफान व उसके चार सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसकी पुष्टि सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने की है. इरफान हिंदपीढ़ी के निजाम नगर का रहनेवाला […]
कोतवाली पुलिस के सामने स्वीकार की तीन घटनाओं में अपनी संलिप्तता
रांची : कोतवाली पुलिस ने राजधानी में चेन छिनतई करनेवाले गिरोह के मास्टर माइंड इरफान व उसके चार सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसकी पुष्टि सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने की है. इरफान हिंदपीढ़ी के निजाम नगर का रहनेवाला है.
उसने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी है कि वह मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को जानता है. चोरी के मोबाइल बिक्री कराने में भी उसने अपनी संलिप्तता की जानकारी दी है. बताया जाता है कि इरफान को करीब दो सप्ताह पूर्व कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ के लिए अरगोड़ा पुलिस को सौंपा था. लेकिन तब उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इरफान ने हाल में ही गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर कोतवाली और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम देना शुरू किया था. उसने सेवा सदन के पास खुशबू देवी नामक महिला के गले से चेन छीनी थी. पहाड़ी मंदिर के समीप नूतन देवी नामक महिला के गले से भी चेन छिनतई की बात उसने स्वीकार की है.
कोतवाली पुलिस द्वारा इरफान के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी और दूसरे थानेदार भी छिनतई की अन्य घटनाओं में इरफान और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ करने पहुंचे. इरफान ने पूछताछ में क्या जानकारी दी है, अभी इस बात का खुलासा पुलिस अधिकारियों ने अाधिकारिक रूप से नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement