13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बने डीएन पटेल, मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारी हुए शपथ में शामिल

नयी दिल्ली : झारखंड उच्च न्यायलय के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जस्टिस डीएन पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. […]

नयी दिल्ली : झारखंड उच्च न्यायलय के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जस्टिस डीएन पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. केजरीवाल के साथ इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव विजय देव, पुलिस आयुक्त आमूल्य पटनायक समेत कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर वर्तमान मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन जून में रिटायर्ड होंगे.

सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने जस्टिस धीरुभाई नारणभाई पटेल के नाम की अनुशंसा दिल्‍ली हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के लिए केंद्र सरकार की थी। केंद्र के फैसले के बाद राष्‍ट्रपति के आदेश पर उनकी नियुक्ति हुई है। जस्टिस डीएन पटेल वर्तमान में झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के प्रमुख भी हैं.ल्लेखनीय है कि दिल्ली हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन जल्द ही सेवानिवृत्त होनेवाले हैं.
लंबे समय तक एक्टिंग चीफ जस्टिस रहने का रिकॉर्ड जस्टिस पटेल के नाम : जस्टिस पटेल अब तक छह बार झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के दायित्व का निर्वहन कर चुके है. झारखंड हाइकोर्ट में लंबे समय एक्टिंग चीफ जस्टिस रहने का रिकार्ड भी जस्टिस पटेल के नाम पर है. डीएन पटेल का जन्म 13 मार्च 1960 को हुआ था. 1984 में एलएलबी व 1986 में एलएलएम की डिग्री हासिल की थी.
28 जुलाई 1984 को वकालत का लाइसेंस प्राप्त किया. सात मार्च 2004 को डीएन पटेल गुजरात हाइकोर्ट के न्यायाधीश बनाये गये थे. 25 जनवरी 2006 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया. गुजरात हाइकोर्ट से जस्टिस पटेल को झारखंड हाइकोर्ट स्थानांतरित किया गया. जस्टिस पटेल ने झारखंड हाइकोर्ट में तीन फरवरी 2009 को न्यायाधीश पद की शपथ ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें