Advertisement
रांची : जिला प्रशासन को वेंडिंग जोन के लिए अब तक नहीं मिली जमीन
रांची : रांची में वेंडिंग जोन के लिए जिला प्रशासन को अब तक जमीन नहीं मिली है. पिछले छह माह से यह मामला लंबित है. जबकि, रांची उपायुक्त ने रांची शहर अंचल के सभी अंचलाधिकारियों को जमीन चिह्नित करने का आदेश करीब पांच माह पहले दिया था. आदेश के बाद भी जमीन नहीं मिल पायी. […]
रांची : रांची में वेंडिंग जोन के लिए जिला प्रशासन को अब तक जमीन नहीं मिली है. पिछले छह माह से यह मामला लंबित है. जबकि, रांची उपायुक्त ने रांची शहर अंचल के सभी अंचलाधिकारियों को जमीन चिह्नित करने का आदेश करीब पांच माह पहले दिया था. आदेश के बाद भी जमीन नहीं मिल पायी. बताया जाता है कि उपायुक्त ने सभी सीओ को सरकारी या गैरमजरूआ जमीन की तलाश करने को कहा था.
जमीन चिह्नित कर नगर विकास विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा था. इसके लिए नगर निगम ने वेडिंग कमेटी का गठन किया है. वेंडिंग कमेटी वैध फुटपाथ दुकानदारों की पहचान करेगी. इसके बाद उन्हें वेडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराया जायेगा. इन दुकानदारों को पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा. वेंडिंग जोन का निर्माण रांची नगर निगम क्षेत्र में होगा.
जमीन पर एक शेड डाल कर फुटपाथ दुकानदारों को लिए स्थायी दुकान लगाने की व्यवस्था होगी. इससे सड़क किनारे दुकान नहीं लगेंगी. सड़क किनारे सब्जी और अन्य सामग्री बेचने वालों को यहां बैठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement