Advertisement
रांची : सेटेलाइट कॉलोनी के लोगों को 45 घंटे बाद नसीब हुई बिजली
रांची : राजधानी के सबसे पॉश इलाके सेटेलाइट कॉलोनी में लोग भीषण बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. मंगलवार शाम 4:30 बजे गयी बिजली गुरुवार को दोपहर बाद बहाल हुई. यानी यहां के लोगों ने लगभग 45 घंटे बिना बिजली के बिताया. राहत की बात यह रही कि कॉलोनी के अंदर जेनरेटर के माध्यम […]
रांची : राजधानी के सबसे पॉश इलाके सेटेलाइट कॉलोनी में लोग भीषण बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. मंगलवार शाम 4:30 बजे गयी बिजली गुरुवार को दोपहर बाद बहाल हुई. यानी यहां के लोगों ने लगभग 45 घंटे बिना बिजली के बिताया.
राहत की बात यह रही कि कॉलोनी के अंदर जेनरेटर के माध्यम से स्ट्रीट लाइट और पानी सप्लाई को बैकअप दिया गया, जिससे हालात काफी हद तक नियंत्रण में रहे. कॉलोनी के 11 केवी लाइन के अंदर वीसीवी ट्रांसफार्मर में केबल पंक्चर होने से इतनी देर तक बिजली सप्लाई नहीं मिली. गौरतलब हो मेन गेट तक जेबीवीएनएल बिजली उपलब्ध कराती है, जबकि परिसर के अंदर कॉलोनी का अपना सिस्टम काम करता है.
इधर, 48 घंटे तक हुई बिजली कटौती के चलते लोग बिना बिजली के पूरी रात ठीक से सो नहीं पाये. उमस भरी भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों को उठानी पड़ी. बिजली की सुविधा बेहतर रहने से यहां कम घरों में ही इनवर्टर लगे हैं. आपस में ही कुछ लोग यह बता रहे थे कि केबल बॉक्स में फाल्ट के चलते आपूर्ति ठप हुई है.
पहले िदन ही सर्वर डाउन, विद्यार्थियों का हंगामा
बीएड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा. बूटी मोड़ स्थित केंद्र पर नहीं को सकी दो पाली की परीक्षा
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन छह केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा तीन शिफ्टों में ली गयी. सिदो-कान्हू पार्क के सामने स्थित आइडियल सॉल्यूशन केंद्र पर 15 मिनट विलंब से शुरू हुई.
वहीं बूटी मोड़ स्थित एक केंद्र पर सर्वर डाउन होने के कारण दो शिफ्ट की परीक्षा नहीं हो सकी़ इस पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया़ ज्ञात हो कि राज्य में पहली बार संयुक्त रूप से बीएड प्रवेश परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा नाै जून तक चलेगी. राज्य के कुल 23,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement