Advertisement
रांची : मरीज पर बाजार से दवा लाने का बना रहे थे दबाव, डॉ उमेश पद से हटाये गये
रांची : रिम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने यूनिट इंचार्ज पद से हटा दिया है. यूनिट का नया इंचार्ज प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह को बनाया गया है. डॉ उमेश प्रसाद पर आरोप है कि वह मरीज पर बाजार (राजधानी मेडिकल) से दवा खरीद […]
रांची : रिम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद को रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने यूनिट इंचार्ज पद से हटा दिया है. यूनिट का नया इंचार्ज प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह को बनाया गया है.
डॉ उमेश प्रसाद पर आरोप है कि वह मरीज पर बाजार (राजधानी मेडिकल) से दवा खरीद कर लाने का दबाव बना रहे थे. डाॅ उमेश प्रसाद को आदेश दिया गया है कि वह हर दिन निदेशक कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे. रिम्स शासी परिषद की बैठक या शासन स्तर से निर्देश आने तक यह आदेश जारी रहेगा. वहीं यह भी कहा गया है कि अगर इच्छा होती है तो वह पहले से भर्ती मरीजों को परामर्श दे सकते हैं.
रिम्स निदेशक ने यह कार्रवाई खेलकूद मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद के खिलाफ लिखित शिकायत के आधार पर की है. मंत्री की शिकायत के बाद रिम्स प्रबंधन ने आरोपों की प्रारंभिक जांच करायी. जांच में निजी दुकान से मंगायी गयी दवा को आधार बनाया गया है. निदेशक ने कहा है कि जो दवा मंगायी गयी है, वह अनावश्यक और सब स्टैंडर्ड की हैं.
डॉ उमेश की यूनिट में भर्ती थी लक्ष्मी
डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में लक्ष्मी देवी का इलाज चल रहा है. वह तीन दिन पहले ओपीडी से भर्ती हुई थी और दो दिन पहले इलाज शुरू किया गया. मरीज के पास आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड था. गोल्डेन कार्ड होने के बावजूद मरीज से निजी दवा दुकान से तीन-तीन टॉनिक मंगायी गयी, जिसकी जरूरत नहीं थी.
यूनिट के डॉक्टरों संग निदेशक ने की बैठक
डाॅ उमेश प्रसाद पर कार्रवाई करने के बाद रिम्स निदेशक ने यूनिट के सभी वरिष्ठ डाॅक्टरों संग बैठक की. रात आठ बजे तक अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के कार्यालय मेंं सभी डाॅक्टरों के साथ बैठक हुई, जो कि बंद कमरे मेें चली.
जो निर्देश मिलता था, वही करते थे
रिम्स निदेशक ने बताया कि वार्ड में भर्ती मरीजोें से भी पूछताछ की गयी. कइयों ने उन्हें पर्ची ही दिखा दी. जूनियर डॉक्टरों से जब पूछा गया कि राजधानी मेडिकल से दवा क्यों मंगाते हैं तो बताया कि उन्हें यूनिट इंचार्ज ही ऐसा लिखने का निर्देश देते थे.
लालू प्रसाद का इलाज करते रहने का निर्देश
रिम्स निदेशक ने बताया कि डॉ उमेश की देखरेख में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है. डॉ उमेश से कहा गया है कि वह लालू प्रसाद का इलाज पहले की तरह करते रहेंगे. कोर्ट का आदेश है, इसलिए लालू प्रसाद का इलाज करना ही है.
रिम्स के मेडिसिन के यूनिट इंचार्ज थे डॉ उमेश
कई डॉक्टर मंगाते हैं निजी दुकानों से दवा
रिम्स में अन्य विभाग के डॉक्टर भी निजी दवा दुकानों से दवा मंगाते हैं. सीनियर डॉक्टरोें के अलावा जूनियर डॉक्टर भी इसमें शामिल हैं. ये दवा राजधानी मेडिकल से मंगायी जाती है. ओपीडी में मरीजों को सबसे ज्यादा दवा लिखी जाती है. कई विभाग के ओपीडी के सामने निजी दवा दुकान के दलाल खड़े रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement