Advertisement
रांची : स्कॉर्पियो चालक ने पिता व उसके दो बच्चों को मारा धक्का, गुस्साये लोगों ने गाड़ी में लगा दी आग
चालक ने इसके पहले भी साइकिल सवार व बाइक सवार को मारा था धक्का रांची : ईद की खरीदारी कर रहे बरियातू के सत्तार कॉलोनी रोड नंबर तीन निवासी यासिन व उसके दो बच्चे सफत (8) व अनाया (2) को स्कॉर्पियो (जेएच 01बीएम 9398) चालक ने धक्का मार दिया. धक्के लगने से तीनों गंभीर रूप […]
चालक ने इसके पहले भी साइकिल सवार व बाइक सवार को मारा था धक्का
रांची : ईद की खरीदारी कर रहे बरियातू के सत्तार कॉलोनी रोड नंबर तीन निवासी यासिन व उसके दो बच्चे सफत (8) व अनाया (2) को स्कॉर्पियो (जेएच 01बीएम 9398) चालक ने धक्का मार दिया. धक्के लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उन्हें पहले आलम हॉस्पिटल और उसके बाद हरिहर सिंह रोड स्थित राम प्यारी अस्पताल में भरती कराया गया़ वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इधर, धक्का मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो का स्थानीय युवकों ने पीछा किया और बूटी मोड़ चौक पर वाहन को रोक कर हंगामा करने लगे़ बाद में गाड़ी में तोड़-फोड़ कर उसमें आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर पुलिस वहां पहुंची और चालक को वाहन से उतार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बाद मेें सदर डीएसपी, सिटी डीएसपी सहित पीसीआर व गश्ती दल वाहन बूटी मोड़ पहुंचे. गाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी भी वहां पहुंची और आग पर काबू पाया़
नशे में गाड़ी चला रहा था चालक
बताया जाता है कि स्कॉर्पियो का चालक नशे में था. इस घटना के पहले मेडिकल चौक पर उसने एक साइकिल सवार को धक्का मारा था. इसके बाद उसने आलम नर्सिंग होम के पास स्थित एक मीट दुकान के पास एक बाइक सवार को धक्का मार दिया़ इसके थोड़ी देर बाद आलम नर्सिंग होम के पहले स्थित दुकान से दूध लेकर सत्तार कॉलोनी लौट रहे यासिन व उसके पुत्र को स्कॉर्पियो चालक ने धक्का मार दिया.
इस घटना के बाद सत्तार कॉलोनी व बरियातू बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये और बरियातू थाना का घेराव करने पहुंचे गये. बाद में उन्हें पता चला कि सभी घायल राम प्यारी आर्थाे हॉस्पिटल में हैं, तो आक्रोशित लोग वहां पहुंच गये. देर रात तक सैकड़ों लोग अस्पताल के बाहर खड़े थे. इधर, स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर वह निजी अस्पताल के सीइओ के नाम से है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement