14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : कुएं में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

पड़हा जतरा समारोह देखने आयी थी, समारोह स्थल से कुछ दूरी पर मिला शव बेड़ो : पुलिस ने बारीडीह गांव के बरसोकरा स्थित प्रकाश भगत के कुएं से मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया. चर्चा है कि उक्त युवती तीन जून को पड़हा जतरा समारोह में आयी थी. उसका शव समारोह स्थल से […]

पड़हा जतरा समारोह देखने आयी थी, समारोह स्थल से कुछ दूरी पर मिला शव
बेड़ो : पुलिस ने बारीडीह गांव के बरसोकरा स्थित प्रकाश भगत के कुएं से मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया. चर्चा है कि उक्त युवती तीन जून को पड़हा जतरा समारोह में आयी थी. उसका शव समारोह स्थल से करीब 500 मीटर दूर मिला. शव मिलने की सूचना पर डीएसपी संजय कुमार, बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी व सर्किल इंस्पेक्टर नीरज सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. युवती के सिर में गहरे चोट के निशान थे. पुलिस ने डॉग स्क्वायड से भी घटनास्थल की जांच करायी.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के कारणों का पता चल पायेगा. इस संबंध में चौकीदार के बयान पर बेड़ो थाना में मामला दर्ज किया गया है.
आधार कार्ड से हुई शिनाख्त : पुलिस ने कुएं के समीप से चार लड़कों व एक महिला का फोटो, चप्पल, रूमाल व बैग जब्त किया है. वहीं कुछ दूरी पर झाड़ी से दो बैग मिले. एक बैग में युवती की मार्क्स शीट, कपड़े, तेल, टूथपेस्ट व दूसरे बैग में बेडशीट तथा टी-शर्ट था. झाड़ी के समीप ही एक आधार कार्ड मिला. जिसके आधार पर युवती की शिनाख्त सीमा टोप्पो (पिता पांडे भगत) के रूप में की गयी. वह ग्राम जमगाई, थाना घाघरा (गुमला) की रहनेवाली है. इधर युवती के चाचा प्रधान भगत व भाई अशोक भगत ने बताया कि सीमा अपने पिता से छह सौ रुपये लेकर भाई रमेश व बहन पुष्पा के साथ घाघरा आयी थी.
उसके बाद बहन के यहां भरनो जाने की बात कह कर निकली, लेकिन बारीडीह चली गयी. उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हुआ. वहीं केंद्रीय पड़हा जतरा संचालन समिति के संरक्षक विश्वनाथ भगत मृतका के परिजनों से मिले. अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की मदद दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें