21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ईद पर सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था, सभी डीएसपी और थानेदारों को सुरक्षा को लेकर किया गया अलर्ट

पुलिस लाइन में हुआ मॉक ड्रिल रांची : ईद को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है.इसे लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी और ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर मौजूद थे. इस दौरान एक ओर कुछ जवान उपद्रवियों की […]

पुलिस लाइन में हुआ मॉक ड्रिल
रांची : ईद को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है.इसे लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी और ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर मौजूद थे. इस दौरान एक ओर कुछ जवान उपद्रवियों की भूमिका में थे, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के कुछ जवान उनसे निबटने की तैयारी में थे.
मॉक ड्रिल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, उनके खिलाफ अश्रु गैस और वाटर कैनन से कार्रवाई करने आदि का प्रदर्शन व अभ्यास किया गया. सुरक्षा को लेकर राजधानी और आसपास के सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है. संवेदनशील सहित दूसरे स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. ईद के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस के 500 से अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है.
ज्ञात हो कि खुफिया विभाग पहले ही राजधानी और आसपास के संवेदनशील इलाकों की सूची तैयार कर रांची पुलिस को दे चुका है. खुफिया विभाग की ओर से असामाजिक तत्वों, पूर्व के वर्षों के दौरान हुई घटनाओं और पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई का पूरा ब्योरा भी रांची पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. खुफिया विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी का निर्देश भी दिया है. रांची जिला में सभी थानेदारों को निगरानी रखते हुए गश्ती पर रहने का निर्देश दिया गया, ताकि विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर मामले को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके.
ईद की नमाज को लेकर सुबह सात से दस बजे तक डायवर्ट रहेंगे कई रूट
रांची : चांद दिखने के बाद पांच मई को ईद मनायी जायेगी़ विभिन्न ईदगाहों और मसजिदों में ईद की नमाज अता की जाती है़ इस दौरान सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सुबह सात बजे से दस बजे तक कई रूट डाइवर्ट किये हैं. हरमू बाइपास रोड में सुबह साढ़े सात बजे से दस बजे तक नमाज समाप्ति तक किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक के बीच वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा़
हरमू से अपर बाजार की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब होते हुए अपर बाजार भेजा जायेगा और विपरीत दिशा से आने वाले वाहन भी उसी रोड का प्रयोग करेंगे़ राजेंद्र चौक से अंबेडकर चौक के बीच सुबह सात बजे से दस बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा़ उस दौरान वाहन युवराज होटल की तरफ से राजेंद्र चौक के पश्चिमी भाग की ओर जा सकेंगे़ मेन रोड में रतन टॉकिज पुलिस पोस्ट(एकरा मसजिद) से काली मंदिर चौक की ओर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा़
शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
रांची़ ईद को देखते हुए मेन रोड और अति संवेदनशील इलाकों में शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक फ्लैग मार्च निकाला गया़ फ्लैग मार्च मेन रोड से सुजाता चौक तक, डोरंडा में युनूस चौक, मणि टोला, नीम चौक व अन्य अति संवेदनशील इलाके, चर्च रोड से कर्बला चौक तक व बरियातू थाना से बड़गाईं तक निकाला गया़ फ्लैग मार्च में सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणि, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर डीएसपी दीपक पांडेय और कई थाना प्रभारी शामिल थे़ फ्लैग मार्च में एक कंपनी रैफ, रैप और जिला बल की पुलिस शामिल थे़
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआइजी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
रांची. रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने मंगलवार को ईद के दौरान सुरक्षा की तैयारी को लेकर रेंज के सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा के पुलिस अधिकारी शामिल रहे. डीआइजी ने संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. डीआइजी ने सुरक्षा से संबंधित तैयारियों के बारे भी जानकारी ली और सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये.
प्रतिनियुक्त स्थल पर अधिकारी समय पर पहुंचें : एसडीओ
रांची : ईद को लेकर सदर एसडीओ गरिमा सिंह ने जिले में प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त स्थल पर ससमय उपस्थित होने का आदेश दिया है. एसडीओ ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को कहा कि अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह पर ईद की नमाज के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है, इसके लिए प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट समय पर अपने तय कार्य स्थल पर पहुंच जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें