22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची/मेसरा : लूटे गये ट्रक के साथ पुलिस ने गिरोह को दबोचा, छह गिरफ्तार

रांची/मेसरा : नवादा बाइपास से फाइनेंसर बन कर लूटे गये ट्रक (आरजे 06 जीए 9228) को सदर व बीआइटी पुलिस ने गेतलातू स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप एनएच-33 पर पकड़ा. साथ ही छह लुटेरों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बोलेरो (बीआर 25 पी-6960) को भी विकास चौक पर पकड़ा. बोलेरो पर […]

रांची/मेसरा : नवादा बाइपास से फाइनेंसर बन कर लूटे गये ट्रक (आरजे 06 जीए 9228) को सदर व बीआइटी पुलिस ने गेतलातू स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप एनएच-33 पर पकड़ा. साथ ही छह लुटेरों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बोलेरो (बीआर 25 पी-6960) को भी विकास चौक पर पकड़ा.
बोलेरो पर सवार रामवीर कुमार (19 वर्ष, रजौली, नवादा), चंदन कुमार (21, नवादा मुफस्सिल), मुन्ना कुमार (21, नवादा थाना के मंगल बिगहा निवासी), कृपाल कुमार (19, रजौली थाना के धुर गांव निवासी), नीतीश (19, नारदीगंज थाना के फलडु गांव निवासी), सूरज (20, कोडरमा जिला के डोमचांच थाना के बनगाई कला गांव निवासी) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बोलेरो से पुलिस ने एक चाकू, ट्रक ड्राइवर से लूटा गया एक लाख का सिक्का सहित एक लाख सात हजार रुपये व मोबाइल तथा लुटेरों के पास से चार सेट मोबाइल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात लगभग 10 बजे नवादा बाइपास पर उक्त ट्रक को फाइनेंसर बन कर बोलेरो से आये कुछ लोगों ने रुकवाया. जैसे ही ड्राइवर रूदल यादव ट्रक से उतरा, लुटेरों ने उसे अपनी बोलेरो में बैठा लिया और लुटेरों के दो साथी चंदन कुमार व नीतीश कुमार ट्रक पर बैठ गये.
चंदन कुमार ट्रक चला कर रांची की ओर भागने लगा. लुटेरों ने ड्राइवर को बरही से धनबाद जाने वाली रोड के पास धक्का देकर उतार दिया व रांची की ओर भागने लगे. वहीं ट्रक ड्राइवर ने अपने भाई सत्यानंद यादव को फोन से ट्रक लूट की जानकारी दी. संयोग से उस समय उसका भाई जमशेदपुर से फरीदाबाद ट्रक लेकर जा रहा था व तमाड़ के पास पहुंचा था.
वह रांची-हजारीबाग सड़क से रास्ते में देखते हुए जा रहा था. इसी क्रम में विकास चौक में डिवाइडर के पास उसे उक्त ट्रक रांची की ओर आता दिखा. उसने इसकी सूचना पीसीआर व बीआइटी ओपी को दी. बीआइटी ओपी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी तुरंत एसएसपी को दी़ एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ़ उसके पूर्व एएसआइ सुधीर कुमार सिन्हा ने तत्काल ट्रक का पीछा कर उसे जुमार पुल के समीप ओवरटेक कर पकड़ लिया.
थोड़ी देर बाद ड्राइवर द्वारा बताये गये हुलिया पर एक सफेद बोलेरो को बीआइटी चौक व शिवाजी चौक बूटी के बीच मंडराते हुए देखा गया. शक होने पर विकास चौक पर डिवाइडर के पास ही उक्त बोलेरो को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें