17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 10 बेड का हो जायेगा रिम्स का डायलिसिस सेंटर : डॉ जेके मित्रा

रांची : रिम्स के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए रिम्स में डायलिसिस सेंटर है, जिसमेें चार बेड हैं. किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए शीघ्र ही […]

रांची : रिम्स के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए रिम्स में डायलिसिस सेंटर है, जिसमेें चार बेड हैं. किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए शीघ्र ही बेड की संख्या को बढ़ा कर 10 किया जायेगा. इससे मरीजों को फायदा होगा.
ये बातें रिम्स मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा ने रविवार को कहीं. वे नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर के सभागार में पीजी के नये विद्यार्थियों के इंडक्शन क्लास में जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि रिम्स में शीघ्र ही जेरियाट्रिक विभाग खुलेगा, जिसमें बुजुर्गों के इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. यह विभाग 30 बेड का होगा. आप पीजी के नये विद्यार्थी हैं, इसलिए आपको रिम्स की चिकित्सीय व्यवस्था की जानकारी होनी चाहिए. कार्यक्रम में रिम्स के सीनियर डॉक्टर भी मौजूद थे. वहीं कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत नारायण ने कहा कि अगस्त से डीएम की पढ़ाई कार्डियोलॉजी में शुरू होगी.
आज से शुरू होगी रिसर्च मेथोडोलॉजी की कक्षा
नवनियुक्त पीजी छात्रों के लिए सोमवार से रिसर्च मेथोडोलॉजी की कक्षा शुरू की जायेगी. यह क्लास 10 जून तक चलेगी. इसमें पीजी छात्रों को रिसर्च के बारे में बताया जायेगा, जिससे उन्हें रिसर्च सिनोप्सिस तैयार करने में मदद मिलेगी. क्लास समाप्त होने के बाद एक्जिट एक्जाम भी लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें