रांची : शनिवार को दिन में तीखी धूप से शहरवासियों को परेशान करने के बाद देर शाम को मौसम का मिजाज बदल गया. रात करीब नौ बजे तेज हवा के साथ बादल बरस पड़े. हालांकि इस दौरान तेज हवा के चलने और उसके बाद बारिश होने से बिजली गुल हो गयी, जिससे पूरा शहर व आसपास के कई गांव करीब डेढ़ घंटे तक अंधेरे में रहे.
Advertisement
तेज हवा के साथ बारिश, बिजली आपूर्ति बाधित
रांची : शनिवार को दिन में तीखी धूप से शहरवासियों को परेशान करने के बाद देर शाम को मौसम का मिजाज बदल गया. रात करीब नौ बजे तेज हवा के साथ बादल बरस पड़े. हालांकि इस दौरान तेज हवा के चलने और उसके बाद बारिश होने से बिजली गुल हो गयी, जिससे पूरा शहर व […]
आठ फीडर में आयी खराबी
बारिश के दौरान तेज हवा से शहर के 8 फीडर में ब्रेक डाउन होने और हटिया ग्रिड के 33 केवी लाइन ट्रिप करने से एक बड़े इलाके में 1 घंटे तक बिजली नहीं रही. फाॅल्ट आने के बाद कर्मियों ने इलाके में ढूंढ कर उसे देर रात ठीक किया. इस दौरान शहर में अंधेरा छाया रहा़ हालांकि बिजली आने के बाद भी कई कॉलोनियों में लो वोल्टेज की समस्या रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई.
डेढ़ घंटे में सैकड़ों कॉल
बिजली गुल होने से रातू और मंदार फीडर डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहे. जानकारी के मुताबिक आइटीआइ फीडर, रूलर फीडर, एआइआर, लालपुर, आरएमसीएच फीडर में खराबी उत्पन्न हुई. लालपुर थाना के पास ब्रेक डाउन हुआ तो हाउसिंग कॉलोनी में एलटी तार टूटने से लोग बिना बिजली के रहने को विवश हुए. इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने फोन कर शिकायत दर्ज करायी.
तेज हवा के कारण कई जगह टूट गयी तार
तेज हवा के चलते बिजली के तार आपस में टकराने से कई जगह टूट गये थे. इसके अलावा चार-पांच अन्य फीडर से भी ब्रेक डाउन की खबर है, यहां इंसुलेटर और जंफर में खराबी आ गयी, जिससे काफी देर बिजली तक गुल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement