रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू कॉलोनी में रह रही लक्ष्मी देवी नामक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस मामले में महिला के पिता ने जगन्नाथपुर थाना में बुधवार को लक्ष्मी के साथ लिव इन रिलेशन में रहनेवाले संदीप महतो के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कराया. पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने की खुदकुशी
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू कॉलोनी में रह रही लक्ष्मी देवी नामक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस मामले में महिला के पिता ने जगन्नाथपुर थाना में बुधवार को लक्ष्मी के साथ लिव इन रिलेशन में रहनेवाले संदीप महतो के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कराया. […]
महिला संदीप के साथ न्यू कॉलोनी में पिछले छह माह से किराये के मकान में रह रही थी. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली है कि दोनों के बीच पारिवारिक कारणों से विवाद होता रहता था.
मंगलवार की रात भी लक्ष्मी देवी का संदीप के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान संदीप ने लक्ष्मी के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गयी थी. बुधवार की सुबह संदीप कहीं बाहर चला गया. इसी दौरान लक्ष्मी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि विवाद से तंग आकर लक्ष्मी भी संदीप को रास्ते से हटाना चाहती थी. इस वजह से वह पहले से दवा मांगा कर अपने घर में रख ली थी, ताकि खाने में मिला कर वह उसे खिला सके.जब इसकी भनक संदीप को लगी, तो उसने लक्ष्मी के साथ मारपीट की थी.
संदीप ने लक्ष्मी देवी को लापुंग स्थित उसके घर से शादी करने के लिए भगा लिया था. वह लक्ष्मी को अपने घर में रखता था. पहले तो लक्ष्मी के परिवारवालों ने इसका विरोध किया. बाद में दोनों की शादी के लिए तैयार हो गये थे. बाद में लक्ष्मी को संदीप के परिवारवालों से परेशानी होने लगी. इसके बाद वह संदीप के साथ न्यू कॉलोनी में रहने लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement