रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ अजय ने बताया कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के दूसरे दिन 24 मई को झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को इस्तीफा भेज दिया हूं. केंद्रीय नेतृत्व ने क्या निर्णय लिया है, इसकी जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि झारखंड की 14 सीटों पर महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे के तहत कांग्रेस ने सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था. इनमें से सिर्फ सिंहभूम की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जीत दर्ज की.
अन्य छह सीटों पर कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. उल्लेखनीय है कि आइपीएस रहे डॉ अजय कुमार इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता थे.
डेढ़ वर्ष पहले इन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.डॉ अजय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे थे. पार्टी का एक धड़ा उनकी कार्यप्रणाली और निर्णय का विरोध अक्सर करता रहा है. अब लोकसभा में मिली हार का भी ठीकरा भी डॉ अजय पर ही फोड़ा जा रहा है.
अब कई कांग्रेसी नेता खुल कर आरोप लगा रहे हैं कि डेढ़ वर्ष तक प्रदेश अध्यक्ष रहने के बावजूद इन्होंने प्रदेश कमेटी का गठन नहीं किया. इसकी वजह से पार्टी पूरी तरह से बिखर गयी है. साथ ही पुराने कांग्रेसी नेताओं को हाशिये पर रखा. इनकी एक नहीं सुनी.
