7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन मुद्दों को ले जनता के बीच जायेगा राजद

रांची : प्रदेश राजद की कार्यकारिणी बैठक में झारखंड में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा की गयी. बैठक के बाद प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार का तरीका सफल रहा. इस चुनाव से आम मुद्दे गौण रहे. जन मुद्दों के लेकर राजद कार्यकर्ताओं […]

रांची : प्रदेश राजद की कार्यकारिणी बैठक में झारखंड में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा की गयी. बैठक के बाद प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार का तरीका सफल रहा. इस चुनाव से आम मुद्दे गौण रहे. जन मुद्दों के लेकर राजद कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा. इसमें तय किया जायेगा कि किन मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जायेगी. इसके अलावा विधानसभावार प्रभारी बनाया जायेगा.

बैठक में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही पर चिंता जतायी गयी. साथ ही प्रतिदिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने की मांग की गयी. कहा गया कि सरकार लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है. हाल ही में उन्होंने दम घुटने की बात कही है.
सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से बाहर भेजने का काम करे. बैठक में रामचंद्र सिंह चेरो, चतरा प्रत्याशी सुभाष यादव, पलामू में महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय, महासचिव कैलाश यादव, डॉ मनोज कुमार, राजेश यादव, आबिद अली, विजय राम, प्रणय कुमार बबलू, मदन यादव, राम कुमार यादव समेत राज्य के सभी जिला अध्यक्ष, समी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव ने इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकृत कर लिया गया.
राजद प्रत्याशी ने हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ा
राजद प्रत्याशी घूरन राम व सुभाष यादव ने लोकसभा में हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ा. घूरन राम ने कहा कि भाजपा की जीत इवीएम मैजिक से हुई. यह जनता का नहीं, लूटा हुआ जनादेश है. भाजपा ने चुनाव आयोग को हाइजैक कर लिया था. भाजपा फिर से गरीबों को गुलाम बनाना चाहती है. सुभाष यादव ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव होता, तो नतीजा उलट जाता.
राजद के 14 पदाधिकारी व 22 सदस्यों का इस्तीफा
रांची. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व प्रदेश महासचिव सहित कुल 14 पदाधिकारियों व 22 सक्रिय सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संबोधित पत्र में इन सबने कहा है कि वे प्रदेश में राजद की गिरती स्थिति व पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के उदासीन रवैया से क्षुब्ध होकर इस्तीफा दे रहे हैं. मुस्तफा अंसारी, भास्कर वर्मा, वरुण सिंह, हेमंत वर्मा, प्रकाश महतो, मो तौहिद आलम, सुरेंद्र यादव, वरुण दास, हातिम अंसारी, शौकत हुसैन, सलीण अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह, मो यूसुफ, शकील अंसारी आदि ने इस्तीफा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें