रांची : आगामी 29-30 जून को कजाकिस्तान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में रांची जेएसएसपीएस की प्रशिक्षु फ्लोरेंस बारला का चयन हुआ जिसके तहत वह इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आज रवाना हुईं. जेएसएसपीएस प्रशिक्षु फ्लोरेंस बारला का यह पहला अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा है जिसमें यह भाग ले रही हैं.
इस प्रतिस्पर्धा में चयन होने पर उनके कोच कैप्टन संजय घोष, आशु भाटिया एवं वर्षा द्विवेदी ने बताया कि अभी फ्लोरेंस बारला के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. वह इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी.
फ्लोरेंस के इस प्रतियोगिता में चयन होने पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक सचिव सी डी सिंह, एस के पाण्डेय, सिकंदर महतो, शशांक भूषण सिंह, प्रभाकर वर्मा, अरविंद कुमार, योगेश प्रसाद और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.