रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पूरे राज्य में लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सुरक्षा व विकास के मुद्दे पर मजबूत सरकार के लिए लोगों ने वोट किया.लोगों ने फिर से मोदी सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड में 13 सीटों पर एनडीए के जीतने को लेकर कोई दाग नहीं है. एक सीट राजमहल पर थोड़ी फाइट है, लेकिन वह भी निकलेगा. पांच-दस हजार वोट से हम जीत जायेंगे़ मुख्यमंत्री श्री दास भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद आतंकवाद व उग्रवाद पर काबू पाया गया है. राज्य में भी उग्रवाद अंतिम सांसें ले रहा है. चुनाव आयोग, पुलिस-प्रशासन के प्रयास से राज्य में पहली बार उग्रवाद क्षेत्रों में भी लोगों ने खुलकर मतदान किया. इन इलाकों में भी लोगों ने लोकतंत्र पर आस्था व्यक्त की. भटके हुए नौजवान मुख्यधारा में लौट आये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा 13 सीटों पर और सहयोगी आजसू एक सीट पर चुनाव लड़ी. एनडीए के खाते में 14 की 14 सीट आयेंगी़ संतालपरगना में भी मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा को जमकर वोट दिया. मुसलमान लाभुक परिवार भी भाजपा के साथ आये.
पाकुड़ में भाजपा को 14 से 15 प्रतिशत मुसलमानों का वोट मिला. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति सकारात्मक माहौल बना है. विकास के प्रति लोगों की भूख बढ़ी है. शासन और सरकार पर विश्वास बढ़ा है. नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में सामने आये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार चुनाव में लोगों ने जातिवादी, संप्रदायवाद व हिंसावाद से ऊपर उठ कर वोट किया़ 2014 से ही कांग्रेस का नैतिक पतन हो चुका है. अवसरवादी व नापाक गठबंधन को लोगों ने नकार दिया है़
जात-संप्रदाय व हिंसा की राजनीति करने वाले नकारे लोग फिर नकारे गये हैं. मुख्यमंत्री राहुल गांधी मजबूत विपक्ष की तैयारी करें. लोकतंत्र में विपक्ष भी जरूरी है. झारखंड में शिबू सोरेन का हारना दो सौ फीसदी तय है. हम दो हमारे दो वाली पार्टी झाविमो भी हारने जा रही है. मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा और प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी मौजूद थे़
सीएम ने और क्या कहा
- राजमहल सीट पर थोड़ी फाइट है, पर वह भी निकलेगी
- अवसरवादी व नापाक गठबंधन को जनता ने नकारा, राहुल गांधी मजबूत विपक्ष की तैयारी करें
- शिबू भी हारेंगे, हम-दो हमारे दो वाली पार्टी झाविमो भी कहीं नहीं रहेगी