कदाचार मुक्त हुई परीक्षा, परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक सभी कार्य सीसीटीवी की निगरानी में : अध्यक्ष
फोटो :: राज वर्मा
प्रमुख संवाददाता
रांची : इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. रिजल्ट जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. उन्होंने कहा की इस वर्ष इंटर साइंस व कॉमर्स दोनों संकाय के रिजल्ट में सुधार हुआ है. साइंस के रिजल्ट में नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कॉमर्स के रिजल्ट में सुधार हुआ. उन्होंने कहा कि परीक्षा व मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में हुआ. परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. मूल्यांकन कार्य पारदर्शी तरीके से हुआ. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मूल्यांकन की प्रक्रिया में कई बदलाव किये गये थे. स्टेप वाइज मूल्यांकन को कड़ाई से लागू कराया गया. मूल्यांकन के पूर्व परीक्षकों का प्रमंडल व जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. परीक्षकों को मूल्यांकन का प्रशिक्षण दिया गया था. मूल्यांकन में इस वर्ष प्रधान परीक्षक को मूल्यांकन कार्य से मुक्त कर दिया गया था जिससे कि वे सहायक परीक्षक द्वारा जांची कॉपी को फिर से देख सकें. जैक अध्यक्ष ने कहा कि रिजल्ट समय पर जारी किया गया है. मैट्रिक का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा कि रिजल्ट समय पर जारी हो सके इसके लिए इस वर्ष उन विषयों की काॅपी की जांच परीक्षा के दौरान ही शुरू करवा दिया गया था. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की कॉपी परीक्षा के दौरान ही केंद्र से मगां लिया गया था. जिससे की समय पर कॉपी की जांच हो सकी. इस वर्ष सभी मॉडल प्रश्न पत्र एक साथ जारी करने के बदले प्रति सप्ताह एक-एक मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया गया जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में सुविधा हुई. उन्होंने कहा लगभग सभी विषयों का रिजल्ट गम वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर हुआ है.
जसजस
आइएससी में 57 प्रतिशत व आइकॉम में 70.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वर्ष 2019 इंटर साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी
साइंस के रिजल्ट में नौ फीसदी व कॉमर्स के रिजल्ट में तीन फीसदी की हुई बढ़ोतरी
आइएससी में 40 हजार 112 अौर आइकॉम में 10 हजार 250 विद्यार्थी हुए फेल
विशेष संवाददाता
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार की शाम आइएससी व आइकॉम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इंटर साइंस (आइएससी) में 57 प्रतिशत अौर इंटर कॉमर्स (आइकॉम) में 70.44 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट रहा. वर्ष 2018 में आइएससी में 48.34 प्रतिशत अौर आइकॉम में 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. इस तरह इस वर्ष आइएससी में लगभग नौ प्रतिशत अौर आइकॉम में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. रिजल्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में दोनों संकाय का रिजल्ट बेहतर हुआ है. पिछले दो साल की तुलना में इस वर्ष साइंस का रिजल्ट अच्छा है. कॉमर्स का रिजल्ट पिछले तीन वर्ष की तुलना में बेहतर है. काउंसिल के अध्यक्ष द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक आइएससी में इस बार 93298 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 53186 विद्यार्थी सफल हुए, यानि आइएससी में 40 हजार 112 विद्यार्थी फेल कर गये हैं. 20447 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 30874 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 1841 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसी प्रकार आइकॉम में इस बार 34686 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 24436 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये हैं. यानि 10 हजार 250 विद्यार्थी फेल कर गये हैं. आइकॉम में 7115 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 15428 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 1886 विद्यार्ती तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
परीक्षाफल एक नजर में
आइएससी
शामिल विद्यार्थियों की संख्या-93298
उत्तीर्ण विद्यार्थी-53186
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी-40112
प्रथम श्रेणी-20447
द्वितीय श्रेणी-30874
तृतीय श्रेणी-1841
पास-274
प्रतिशत-57.00
आइकॉम
कुल विद्यार्थी शामिल हुए-34686
उत्तीर्ण विद्यार्थी-24436
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी-10250
प्रथम श्रेणी-7115
द्वितीय श्रेणी-15428
तृतीय श्रेणी-1886
पास-07
प्रतिशत-70.44
रिजल्ट
वर्षवार तुलनात्मक विवरणी
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आइएससी व आइकॉम में वर्ष 2010 से अब तक वर्षवार तुलनात्मक विवरणी जारी किया है, जो इस प्रकार है.
आइएससी
वर्ष परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
2019 93298 53186 57़ 00
2018 92405 44677 48.34
2017 90871 47589 52.36
2016 87307 50955 58.386
2015 79385 50718 63.88
2014 82831 31327 38.28
2013 81831 31327 38.28
2012 108854 52660 48.37
2011 104333 35160 33.70
2010 85779 25715 30.33
आइकॉम
वर्ष परीक्षार्थी उत्तीर्ण प्रतिशत
2019 34686 24436 70़ 44
2018 40244 27164 67.49
2017 47622 28618 60.09
2016 49286 31023 62.94
2015 49072 36309 73.99
2014 46179 35022 75.83
2013 44531 31419 70.55
2012 54566 36040 66.04
2011 46769 23978 51.27
2010 44188 25834 58.99
आइएससी व आइकॉम में लड़कों से आगे रहीं लड़कियां
आइएससी परीक्षा में 61.68% छात्राएं व 55.01% छात्र सफल
आइकॉम परीक्षा में 79.07% छात्राएं व 63.68% छात्र सफल
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा जारी आइएससी व आइकॉम-2019 के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. आइएससी में जहां 61.68 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है, वहीं 55.01 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं. आइएससी में 65419 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 35989 छात्र सफल घोषित हुए. इनका प्रतिशत 55.01 रहा. इसी प्रकार आइएससी में 27879 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं, जिनमें 17197 छात्राएं सफल हुईं. इनका प्रतिशत 61.68 रहा. आइकॉम में 19442 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 12382 छात्र सफल घोषित हुए. इनका प्रतिशत 63.68 रहा. वहीं इस परीक्षा में 15244 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें 12054 छात्राएं सफल हुईं. इनका प्रतिशत 79.07 रहा.
साइंस में मैथ में सबसे खराब रसायन में सबसे अच्छा …
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया. साइंस में गणित का रिजल्ट सबसे खराब रहा. जबकि रसायन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा.
विषय शामिल पास प्रतिशत वर्ष 2018
अंग्रेजी 88915 8504 95.64 94.66
भौतिकी 91047 66812 73.38 67.06
रसायन 90975 70081 77.03 67.66
गणित 71132 51407 72.26 70.16
अर्थशास्त्र 45531 43190 94.85 93.20
जीव विज्ञान 33008 29105 88.17 83.37
भूगर्भ शास्त्र 8089 7231 89.39 85.05
हिंदी 2254 2215 98.26 97.30