Advertisement
रांची :कार्रवाई नहीं होने पर छलांग लगाने पहुंची बड़ा तालाब
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी यौन शोषण की शिकार एक महिला न्याय के लिए छह माह से थाना का चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर वह बुधवार की शाम बड़ा तालाब में कूदने चली गयी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को तालाब […]
रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी यौन शोषण की शिकार एक महिला न्याय के लिए छह माह से थाना का चक्कर लगा रही थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर वह बुधवार की शाम बड़ा तालाब में कूदने चली गयी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को तालाब में कूदने से बचा लिया और उसे थाना ले आयी.
घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि कोतवाली थाना पहुंची. उन्होंने पीड़िता को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज दिया. इधर, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि स्कूटी से साधारण दुर्घटना का मामला है़ उक्त महिला अपनी स्कूटी लेने थाना आयी थी़
पीड़िता एक ऑफिसर की पत्नी है. डेविड नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. डेविड उसका यौन शोषण करने लगा़ बाद में उसे ब्लैकमेल भी करने लगा और फेसबुक कुछ आपत्तिजनक फोटो भी वायरल कर दिया़
उसके बाद यौन शोषण की शिकार उस महिला ने छह माह पहले महिला थाना में यौन शोषण व आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. पूर्व हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी को इस केस का आइओ बनाया गया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला का बयान तक नहीं लिया गया़ इधर बुधवार को रांची पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए तरह-तरह का बहाना बनाती रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement