Advertisement
रांची : पलामू, चतरा व लोहरदगा में चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा : खियांग्ते
एक भी बूथ पर नक्सल या विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं आयी : आशीष बत्रा रांची : लोकसभा चुनाव के चाैथे चरण के तहत झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा. इस दाैरान दो बूथों पर घटनाएं दर्ज की गयी, जिसकी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त बातें […]
एक भी बूथ पर नक्सल या विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं आयी : आशीष बत्रा
रांची : लोकसभा चुनाव के चाैथे चरण के तहत झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रहा. इस दाैरान दो बूथों पर घटनाएं दर्ज की गयी, जिसकी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त बातें झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने कही. वे मतदान समाप्ति के बाद धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चाैबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन भी उपस्थित थे. श्री खियांग्ते ने कहा कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 63.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. 53 प्रतिशथ दिव्यांग जनों ने मतदान किया है. सी विजिल के तहत 81 आवेदन आये. इसमें से 28 शिकायतें सही पाये जाने के बाद कार्रवाई की गयी. श्री खियांग्ते ने कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इस बार लगभग छह प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
मतदान में बढ़ोतरी सकारात्मक कही जा सकती है. इसके लिए तीन वर्षों से मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने का भरपूर प्रयास किया गया. नये मतदाताअों को जोड़ने के साथ सूची को पारदर्शी बनाया गया. लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
वहीं आइजी अॉपरेशन आशीष बत्रा ने कहा कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा के लिए 40,000 से अधिक फोर्स तैनात किये गये थे. एक भी बूथ पर नक्सल या विधि-व्यवस्था की किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं हुई. मतदानकर्मियों को ससमय केंद्रों पर पहुंचाया गया. मतदान की समाप्ति के बाद अधिकांश पोलिंग पार्टियां सुरक्षित कलस्टर प्वाइंट पर पहुंच गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement