13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छिनतई के दो और अपराधी पकड़े गये, हथियार बरामद

पुलिस ने रविवार को ही एक अपराधी को पकड़ लिया था रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक व एजी मोड़ के बीच पिस्का मोड़ निवासी सुधीर ठाकुर की पत्नी मोनी कुमारी से पर्स की छिनतई करनेवाले एक अपराधी मो मुन्ना को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था़ उसे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के […]

पुलिस ने रविवार को ही एक अपराधी को पकड़ लिया था
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक व एजी मोड़ के बीच पिस्का मोड़ निवासी सुधीर ठाकुर की पत्नी मोनी कुमारी से पर्स की छिनतई करनेवाले एक अपराधी मो मुन्ना को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था़
उसे एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली से गिरफ्तार किया गया था़ उसकी निशानदेही पर सोमवार काे डोरंडा पुलिस ने डोरंडा के मणिटोला निवासी मो सलमान खान उर्फ सल्लू और लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह निवासी शाहिद अली उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है़
शाहिद रिसालदार बाबा मजार के समीप किराये के मकान में रहता है और मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक का छात्र है़ पुलिस ने उसके पास से छिनतई में प्रयुक्त दो बाइक, एक देशी कट्टा, एक गोली व महिला से छीना गया पर्स जिसमें छह सौ रुपये और आवश्यक दस्तावेज बरामद किया है़
सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने सोमवार को डोरंडा थाना मेें प्रेस वार्ता में बताया कि छिनतई की घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर अपराधी मो मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया था़ पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने तीन अन्य साथियों का नाम बताया था.
जबकि इस घटना में शामिल चौथा अपराधी अभी भी फरार है़ प्रेसवार्ता में हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार व डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे़ सिटी एसपी ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी रविवार को दिन के साढ़े चार बजे आॅटो को दोनों ओर से घेर लिया और राजेंद्र चौक से एजी मोड़ के बीच महिला का पर्स छीन कर भाग निकले थे. महिला ने शोर मचाया, तो आवाज सुन कर ट्रैफिक पुलिस ने वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित कर दी़
सूचना मिलते ही एसएसपी ने तत्काल टीम को अलर्ट किया और चारों में से एक अपराधी मो मुन्ना को डोरंडा के पोखरटोली के समीप गिरफ्तार कर लिया गया़ कड़ाई से उससे पूछताछ करने पर उसने अपने तीन साथियों का नाम बताया़ इसके बाद पुलिस ने सलमान खान उर्फ सल्लू और शाहिद अली उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया़ चौथे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है़ पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पुलिस रिकॉर्ड नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें