रांची : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी तट पर 40 लावारिस शवों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के पदाधिकारी और सदस्य अंतिम संस्कार के लिए सुबह ही रिम्स शीतगृह पहुंच गये थे. शवों को निकाल कर वाहन द्वारा जुमार नदी तट पर ले जाया गया. वहां संस्था के पदाधिकारियों ने विधिवत सभी धर्म गुरुआें का स्मरण करते हुए अंतिम संस्कार किया.
Advertisement
रांची : मुक्ति ने 40 लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार
रांची : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी तट पर 40 लावारिस शवों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के पदाधिकारी और सदस्य अंतिम संस्कार के लिए सुबह ही रिम्स शीतगृह पहुंच गये थे. शवों को निकाल कर वाहन द्वारा जुमार नदी तट पर ले जाया गया. वहां संस्था के पदाधिकारियों ने विधिवत […]
संस्था के प्रवीण लोहिया ने बताया कि अब तक 759 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है. लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं होने से पहले रिम्स के शीतगृह में शव पड़ा रहता था. इसके बाद मुक्ति संस्था का गठन किया गया और लावारिस शवाें का समय-समय पर अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया गया. अंतिम संस्कार में प्रमोद सारस्वत, रतन अग्रवाल, प्रदीप खन्ना, हरीश नागपल, संजय अग्रवाल, गौरव केडिया, दिनेश गामा, राजेंद्र कुमार गांधी, रवि अग्रवाल, संजय सिंह, आशीष भाटिया, संजय गोयल, परमजीत सिंह टींकू, अरुण कुमार, रोहित पोद्दार, विकास विजयवर्गीय, केसी चौधरी, मदन लखोटिया, रंजीत राजपाल, बलवीर जैन कुमार, संतोष कुमार, आशुतोष अग्रवाल, गौरी शंकर शर्मा उज्ज्वल जैन, अंकुर जैन, मनीष तनेजा, मोती सिंह, सुनील चूड़ी वाला, मनीष जैन, राहुल जयसवाल राजेश विजयवर्गीय, परेश गतानी, अनिल शर्मा, पंकज मिद्धा, रविशंकर राजा, सुनील पोद्दार,सुनील मिड्ढा, अंशु मित्तल, संदीप, कमल चौधरी, अशोक गेरा, शेखर, मनीष मिश्रा, सीताराम कौशिक, अमित, किशन अग्रवाल, संजय दालानिया, नीरज खेतान, अमरजीत गिरिधर, सौरभ बथवाल, अनिल शर्मा आदि ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement