नामकुम : थाना ्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी के समीप मुख्य सड़क पर शनिवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बाइक सवार उक्त युवक को एक टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज था. वह केतारी बागान में किराये के मकान में रहता था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए सड़क जाम कर दिया.
उनका कहना था कि मौलाना आजाद कॉलोनी व भुइयां टोली दोनों क्षेत्र के लोग यहां मुख्य सड़क पर निकलते हैं. यहां बने गैरेज के कारण अक्सर बस व टैंकर खड़े कर दिये जाते हैं, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है. अगर सड़क के किनारे गलत तरीके से पार्किंग को रोका जाता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती. इधर, दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है.