Advertisement
रांची : ठेकेदार पहुंचे पैसा मांगने, माह के अंत तक देने का भरोसा
काम करने के बावजूद नहीं मिला है पैसा, आर्थिक संकट झेल रहे सभी रुका हुआ है सड़क का काम भी रांची : राज्य के कई ठेकेदार सोमवार को पथ निर्माण विभाग पहुंचे. वे अपनी लंबित राशि के भुगतान के लिए अफसरों के पास गये थे. उनका कहना है कि लंबे समय से उनका बिल लटका […]
काम करने के बावजूद नहीं मिला है पैसा, आर्थिक संकट झेल रहे सभी रुका हुआ है सड़क का काम भी
रांची : राज्य के कई ठेकेदार सोमवार को पथ निर्माण विभाग पहुंचे. वे अपनी लंबित राशि के भुगतान के लिए अफसरों के पास गये थे. उनका कहना है कि लंबे समय से उनका बिल लटका हुआ है. उन्हें मार्च में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मार्च अंत में भी उनका बिल लटक गया.
उन्हें पैसा मिला ही नहीं. अब अप्रैल का अंतिम सप्ताह पहुंच गया है, फिर भी राशि नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने अपनी पूरी स्थिति से अफसरों को अवगत कराया है. उन्हें बताया कि पैसे के अभाव में वे संकट में हैं. काम नहीं कर पा रहे हैं. उनके ऊपर देनदारियां काफी अधिक हो गयी है. किसी का भुगतान भी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं सड़क का काम भी आगे नहीं खीच पा रहे हैं. मजबूरन कईयों को काम बंद करना पड़ा है. अभी भी भुगतान नहीं हुआ, तो सारी योजनाएं काफी पीछे चली जायेगी.
जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो फंसेंगी योजनाएं : इंजीनियरों व ठेकेदारों ने कहा कि अगर लंबित राशि का भुगतान जल्द नहीं हुआ, तो योजनाएं फंसेंगी. अगर मई में भी काफी दिन तक भुगतान लटक गया और इसके बाद ठेकेदारों को पैसा मिला, तो उन्हें काम शुरू करते-करते देर हो जायेगी और जून में मानसून आ जायेगा. ऐसे में बरसात भर काम प्रभावित रहेगा. जिससे सारी योजनाएं काफी पीछे चली जायेगी.
जल्द होगा भुगतान : पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने कहा कि राशि की कमी नहीं है. जिन ठेकेदारों का बिल फंसा था, उसे वापस मंगा लिया गया है. अब आवंटन किया जा रहा है. माह के अंत तक उन्हें पैसा मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement