रांची : अपर बाजार के सुरेश बाबू स्ट्रीट स्थित पुष्पांजलि गारमेंट्स में गुरुवार रात 11:45 बजे शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों की मदद से रात में ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था. लेकिन, शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक आग पूरी तरह नहीं बुझी थी.
Advertisement
छत पर रखे दो जेनेरेटर और डीजल से भरे गैलन ने आग को भड़काया, बुझाने में नौ घंटे लग गये
रांची : अपर बाजार के सुरेश बाबू स्ट्रीट स्थित पुष्पांजलि गारमेंट्स में गुरुवार रात 11:45 बजे शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों की मदद से रात में ही आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था. लेकिन, शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक आग पूरी तरह नहीं बुझी […]
फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी सुबह में आग को पूरी तरह बुझा कर वहां से निकली. यानी आग पर पूरी तहर काबू पाने में लगभग नौ घंटे लग गये. हादसे के बाद दुकान से निकला मलबा पूरे रोड में फैला हुआ था. शुक्रवार पूरे दिन मजदूरों को लगाकर मलबा हटाया जा रहा था.
पुष्पांजलि गारमेंट्स के पहले तल्ले पर जहां गोदाम और शो रूम दोनों हैं. यहां दो जेनेरेटर रखे हुए थे. बिजली कटने पर दोनों जेनेरेटर को चलाया जाता था. गुरुवार रात में आंधी-पानी आने के दौरान से दोनों जेनेरेटर चल रहे थे.
दोनों जेनेरेटर में डीजल भरा हुआ था. सुनील सरावगी ने बताया कि जेनेरेटर के पास ही पांच लीटर के गैलन में डीजल भी रखा हुआ था, जिससे आग को भड़कने में मदद मिली.
50 लाख के नुकसान की बात कह रहे संचालक : पुष्पांजलि गारमेंट्स के संचालक अनुज सरावगी हैं. बगल में ही उनके भाई सुनील सरावगी की भी ‘सुंदर वस्त्रालय’ के नाम से कपड़े की दुकान है.
सुनील सरावगी ने बताया कि इस अगलगी में करीब 50 लाख रुपये की आर्थिक क्षति का आशंका है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अपर बाजार के दुकानदार सुबोध गुप्ता, पार्षद सुनील उर्फ मामा सहित कई दुकानदार सुनील सरावगी और अनुज सरावगी से मिलने पहुंचे.
दो परिवारों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया : सुनील सरावगी ने बताया कि दुकान के ऊपर पुष्पांजलि गारमेंट्स के संचालक अनुज सरावगी, भतीजे पुष्पम वस्त्रालय के संचालक अमित सरावगी का परिवार रहता है. हादसे के वक्त दोनों परिवारों के कुल आठ सदस्य घर में मौजूद थे. इन लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.
अधिकतर दुकानों में नहीं है फायर फाइटिंग सिस्टम : सुरेश बाबू स्ट्रीट में कपड़े की कई बड़ी दुकान हैं, लेकिन अधिकतर दुकानों के पास फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है. यहां के दुकानदारों के पास आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंतजार करने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है. अपर बाजार में अधिकतर दुकानें व मकान एक-दूसरे से सटे हुए हैं.
यदि आग फैलती, तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था. साथ ही जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था. सुनील सरावगी ने बताया कि पुष्पांजलि गारमेंट्स में चार फायर फाइटिंग सिस्टम थे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैला कि उसका प्रयोग करने का मौका ही नहीं मिला. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान सुंदर वस्त्रालय में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है.
घटना के वक्त दुकान के ऊपर बने घर में मौजूद थे आठ लोग, बड़ी मुश्किल से निकाले गये
आग फैलती, तो हो सकता था बड़ा हादसा कई दुकानें और घर आ सकते थे इसकी चपेट में
काफी पतला है रास्ता
सुरेश बाबू स्ट्रीट काफी पतला है. दोनों ओर दुकान हैं, जिनके सामने वाहन लगे रहते हैं. इस कारण यहां चारपहिया प्रवेश नहीं कर सकता. यदि दिन में यहां किसी दुकान में आग लगती है, तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में काफी परेशानी होगी.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी को इस रोड तक पहुंचने के लिए गांधी चौक या महावीर चौक से आना पड़ेगा. गांधी चौक से सोनार पट्टी (रणधीर बाबू स्ट्रीट) होकर इस रोड में पहुंचाना आसान है, लेकिन सोनार पट्टी में भी दोनों ओर दोपहिया वाहन लगे रहते हैं, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी को परेशानी होगी.
आग लगने की सूचना पर फायर ऑफिसर रवि रंजन सिंह आड्रे हाउस से एक फायर ब्रिगेड वाहन लेकर मौके पर पहुंचे थे. बाद में पांच और फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. फाल्स सीलिंग व एसबेस्टस होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई.
एसके वर्मा, प्रभारी स्टेट फायर ऑफिसर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement