Advertisement
रांची : पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए रांची में छह सुविधा केंद्र बनाये गये
सभी केंद्रों के लिए नोडल पदाधिकारी तय, मिली जिम्मेदारी रांची : रांची लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर, पीठासीन, मतदान पदाधिकारी व अन्य के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए सुविधा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. पोस्टल बैलेट के लिए छह सुविधा केंद्र बनाये गये […]
सभी केंद्रों के लिए नोडल पदाधिकारी तय, मिली जिम्मेदारी
रांची : रांची लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कार्य में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर, पीठासीन, मतदान पदाधिकारी व अन्य के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए सुविधा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. पोस्टल बैलेट के लिए छह सुविधा केंद्र बनाये गये हैं.
इसके लिए केंद्रवार नोडल पदाधिकारी व राजपत्रित पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. इनकी देखरेख में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट द्वारा प्राप्त मतों को तिथिवार कोषागार पदाधिकारी रांची की देखरेख में कोषागार स्थित वज्रगृह में रखा जायेगा. डीसी राय महिमापत रे ने इस संबंध में कोषागार पदाधिकारी मनोज कुमार को व्यवस्था करने का आदेश दिया है.
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंका राम को डाक मतपत्र कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जेवीएम श्यामली रांची ट्रेनिंग सेंटर में बने सुविधा केंद्र में 24 से 27 अप्रैल तक नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, आर्यभट्ट सभागार में 26 अप्रैल व मोरहाबादी में चार व पांच मई को नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
इन जगहों पर बनाये गये हैं सुविधा केंद्र
1.जेवीएम श्यामली रांची, ट्रेनिंग सेंटर
2.न्यू पुलिस लाइन कांके रोड, रांची
3.आर्यभट्ट सभागार, रांची काॅलेज
4.मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम, डिस्पैच सेंटर
5.जेनरल डिस्पैच, मोरहाबादी
6.समाहरणालय भवन, ब्लाॅक ए, तीसरा तल्ला, कमरा संख्या-310
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement