Advertisement
रांची : जेल अस्पतालों में पारा मेडिकल स्टाफ नियुक्ति का रिजल्ट जारी
विभिन्न पदों पर 85 अभ्यर्थी सफल घोषित, तीन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अब भी लंबित रांची : झारखंड राज्य कारा (जेल) अस्पतालों में पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2018 (विज्ञापन संख्या 01/2018 व 02/2018) के आधार […]
विभिन्न पदों पर 85 अभ्यर्थी सफल घोषित, तीन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अब भी लंबित
रांची : झारखंड राज्य कारा (जेल) अस्पतालों में पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2018 (विज्ञापन संख्या 01/2018 व 02/2018) के आधार पर पदवार व कोटिवार सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है.
सीधी भर्ती के पद पर सामान्य कोटि में 11, बीसी-2 में एक, अोबीसी-1 में दो, एससी में दो व एसटी कोटि में छह अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
उसी प्रकार परिधापक (बैकलॉग भर्ती) के तहत बीसी-2 में एक, एससी में एक व एसटी कोटि में एक पद पर अभ्यर्थी सफल रहे. सीधी भर्ती के महिला नर्स (एएनएम) पद पर सामान्य कोटि में चार, अोबीसी-1 में एक, एससी में एक व एसटी में दो, पुरुष नर्स (एएनएम) के सामान्य कोटि में छह व एसटी कोटि में दो, मिश्रक पद पर सामान्य कोटि में 16, बीसी-2 में दो, अोबीसी-1 में तीन, एससी में तीन व एसटी कोटि में आठ सफल हुए हैं. सामान्य व एसटी कोटि में एक-एक अभ्यर्थी का रिजल्ट लंबित है.
फार्मासिस्ट के पद पर सामान्य कोटि में तीन व एसटी कोटि में एक अभ्यर्थी सफल रहे. एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर सामान्य कोटि के पांच, अोबीसी-1 में एक, एसटी कोटि में दो अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है, जबकि एससी कोटि के एक अभ्यर्थी का परीक्षाफल लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement