आयोग को पार्टी की ओर से 36 नाम भेजे गये
रांची : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयाेग के पास मंजूरी के लिए भेज दी है. पार्टी की ओर से 36 नाम आयोग को भेजे गये हैं. भाकपा माले ने भी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है.
भाकपा की ओर से बताया गया कि स्टार प्रचारकों में मुख्य रूप से पार्टी के महासचिव एस सुधारकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, अमरजीत कौर, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं एनएफआइडब्ल्यू के महासचिव एनी राजा, पार्टी के राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता, पूर्व राज्य सचिव के डी सिंह, कन्हैया कुमार सहित कई चेहरे शामिल हैं. यह सभी हजारीबाग संसदीय सीट पर महागठबंधन समर्थित भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के लिए जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे. वहीं भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माले) के स्टार प्रचारकों की सूची में भी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. सूची में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, झारखंड के पूर्व विधायक विनोद सिंह, राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद सहित आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे आदि शामिल हैं.