19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अस्पताल नहीं लगा रहे रक्तदान शिविर सिविल सर्जन ने फिर जारी किया आदेश

रांची : राजधानी के अस्पताल मरीजों को खून उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर नहीं लगा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने बुधवार को राजधानी के सभी अस्पतालों को रक्तदान शिविर लगाने का आदेश दिया है. आदेश पत्र में 18 जनवरी को स्वास्थ्य सचिव के साथ इस संबंध में हुए बैठक का हवाला […]

रांची : राजधानी के अस्पताल मरीजों को खून उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर नहीं लगा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने बुधवार को राजधानी के सभी अस्पतालों को रक्तदान शिविर लगाने का आदेश दिया है. आदेश पत्र में 18 जनवरी को स्वास्थ्य सचिव के साथ इस संबंध में हुए बैठक का हवाला दिया गया है. अस्पताल व क्लिनिक संचालकों को कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रतिदिन खून की जरूरत बढ़ती जा रही है. ऐसे में खून का संग्रह करना जरूरी है. यह भी कहा गया है कि अस्पताल अपने यहां ब्लड बैंक स्थापित करें और मरीजों को खून की आपूर्ति सुनिश्चित करें.
इसके अलावा अपने स्तर से रक्तदान शिविर कर ब्लड बैंक के साथ समनव्य स्थापित करने काे भी कहा गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि पिछले दो माह में अस्पताल व क्लिनिक द्वारा कितने रक्तदान शिविर आयोजित किये गये, इसका प्रतिवेदन सदर अस्पताल कार्यालय को प्रस्तुत करें. प्रतिवेदन की एक प्रति स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें