Advertisement
रांची : छापेमारी में पौने दो लाख के टिकट के साथ पकड़ा गया
रांची : आरपीएफ ने गुरुवार को पौने दो लाख रुपये के तत्काल टिकट व अन्य सामानों के साथ एजेंट को पकड़ा है. आरपीएफ हटिया और क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर हटिया अजय कुमार सिंह कर रहे थे. जानकारी के अनुसार विधानसभा के पास स्थित रशियन होस्टल में […]
रांची : आरपीएफ ने गुरुवार को पौने दो लाख रुपये के तत्काल टिकट व अन्य सामानों के साथ एजेंट को पकड़ा है. आरपीएफ हटिया और क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर हटिया अजय कुमार सिंह कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार विधानसभा के पास स्थित रशियन होस्टल में स्वर सामद नामक दुकान में छापेमारी की गयी. जहां से एक तत्काल टिकट, तीन कैंसिल टिकट, 75 पुराना ई-तत्काल टिकट, 9 ब्लैंक रिजर्वेशन फाॅर्म, एक कंप्यूटर सेट, एक मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, दो डायरी जब्त किये गये.
छापेमारी में दुकान के मालिक सुमित सिंह निवासी एचइसी सेक्टर दो को गिरफ्तार किया गया. उसे रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. छापेमारी में एस पांडेय, डी गगराई, वीपी यादव, बलराम कुमार, ए कुमार, आरके सिंह, पीके सिंह, जे गोस्वामी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement