28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को निकलेगी भव्‍य झांकी, विजेता को 31000 का नगद पुरस्‍कार

रांची : श्री राम नवमी श्रृंगार समिति, रांची की बैठक कार्यालय श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट में हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सागर वर्मा ने की. निर्णायक मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा तथा निर्णायक मंडल के जजों के साथ झांकी के पुरस्कार के संबंध में महत्वपूर्ण वार्तालाप हुई और यह निर्णय लिया गया कि झांकी […]

रांची : श्री राम नवमी श्रृंगार समिति, रांची की बैठक कार्यालय श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट में हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सागर वर्मा ने की. निर्णायक मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा तथा निर्णायक मंडल के जजों के साथ झांकी के पुरस्कार के संबंध में महत्वपूर्ण वार्तालाप हुई और यह निर्णय लिया गया कि झांकी लाने की सीमा रेखा तय की गयी.

जिसमें मेन रोड से आने वाली झांकी गांधी चौक के आगे ढिबरी पट्टी चौक से शुरू होगी. रातू रोड से आने वाली झांकी प्यादा टोली के आगे डाउन ऑफ पुलिस (TOP) से शुरू होगी और समय सीमा रात्रि एक बजे से 1:30 बजे तक उसके बाद आने वाली झांकी को प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जायेगी.

समिति का कहना है देर होने पर जितने भी श्रद्धालु भक्तजन लोग झांकी देखने आते हैं. वे अधिक देर तक इंतजार नहीं कर पाते और वह निराश होकर लौट जाते हैं. सिर्फ रह जाता है तो झांकी और झांकी का स्वागत करने वाले अखाड़े धारी. कहा गया कि आप झांकी का निर्माण इतनी मेहनत से करते हैं और आपकी झांकी कोई नहीं देख पाता है तो इतनी मेहनत बेकार हो जाती है.

हमारी संस्था आपसे आग्रह करता है कि यह प्राचीन हनुमान मंदिर महावीर चौक रांची के प्रांगण में वर्षों से यह आयोजन हम सभी के पूर्वजों ने संजोया है और यह ऐतिहासिक जगह यहां का महत्व बहुत है. यहां बहुत ही नियम कानून और धार्मिक ग्रंथों को देखते हुए छोटी से लेकर बड़ी बारीकियों को देखते हुए वर्षों से यहां का पुरस्कार का निर्णय होता आया है.

झांकी कितनी भी खूबसूरत हो अगर वह धार्मिक ग्रंथों में पढ़े बिना त्रुटि वाले झांकी का निर्माण करते हैं तो हमारी संस्था के निर्णायक मंडल द्वारा नंबर काट लिया जाता है. झांकी सात कॉलम का होता है प्रथम भव्यता में 15 अंक, साज सज्जा में 15 अंक, वेशभूषा में 15 अंक, अभिनय में 15 अंक, स्वच्छता में 15 अंक, अनुशासन में 15 अंक, विद्युत रोशनी में 10 अंक, यानी प्रतियोगिता कुल 100 अंक का होता है.

झांकी समितियों से अनुरोध है कृपया अपने झांकी को समय पर राम नवमी श्रृंगार समिति के मंच तक लाने की कृपा करें और इस रामनवमी को और भी भव्य बनाने में हमारे रांची के सभी राम भक्तों का महा अष्टमी की रात में चार चांद लगाएं.

श्री राम नवमी श्रृंगार समिति अपर बाजार द्वारा पुरस्‍कार की राशि

प्रथम पुरस्कार : 31000 रुपये

द्वितीय पुरस्कार : 21000 रुपये

तृतीय पुरस्कार : 11000 रुपये

चतुर्थ पुरस्कार : 5100 रुपये

पंचम पुरस्कार : 3100 रुपये

बाल झांकी प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्‍कार : 2100 रुपये

द्वितीय पुरस्कार : 1100 रुपये

तृतीय पुरस्कार : 501 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें