17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मिट्टी व केमिकल से बनी सड़क देखने पहुंची इंजीनियरों की टीम

रांची : एनएच-75 पर बीजुपाड़ा से बरहे तक बनी सड़क को देखने बुधवार को 30 इंजीनियरों की टीम पहुंची. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के नेतृत्व में टीम ने सड़क की स्थिति देखी. टीम में सेंट्रल डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन व क्वालिटी कंट्रोल के इंजीनियर, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता व अन्य […]

रांची : एनएच-75 पर बीजुपाड़ा से बरहे तक बनी सड़क को देखने बुधवार को 30 इंजीनियरों की टीम पहुंची. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के नेतृत्व में टीम ने सड़क की स्थिति देखी. टीम में सेंट्रल डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन व क्वालिटी कंट्रोल के इंजीनियर, ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता व अन्य अभियंता शामिल थे.
इस सड़क का निर्माण एक साल पहले हुआ है. इसकी गुणवत्ता की जांच की गयी. इंजीनियरों ने पाया कि कहीं भी सड़कखराब नहीं हुई है. इसकी मजबूती की भी जांच की गयी. अभियंता प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि मिट्टी व केमिकल के इस्तेमाल से इस सड़क का निर्माण कराया गया है. हॉलैंड व नीदरलैंड में इस पद्धति से सड़क बनायी जा रही है. बाहर से केमिकल मंगा कर इसका निर्माण कराया गया है.
इसमें मामूली चिप्स का इस्तेमाल किया गया है. सड़क बनने के बाद ऊपरी लेयर को बिटुमिंस किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पद्धति से प्रति किलोमीटर टू लेन सड़क बनाने में करीब दो लाख टन क्रशर मेटेरियल की बचत होती है. इससे पहाड़ बचेंगे. इसकी लागत में पांच से छह फीसदी की कमी आ रही है. करीब 3.74 किमी सड़क की लागत लगभग 6.30 करोड़ रुपये आयी है. इसका काम रांची के केएनपी सिंह कंस्ट्रक्शन को दिया गया था.
जल्द लागू होगी पद्धति : श्री सिंह ने कहा कि राज्य में जल्द ही इस पद्धति से सड़क बनायी जायेगी. हैवी ट्रैफिक वाली सड़क का भी निर्माण कराया जायेगा. वहीं ठेकेदारों को पांच साल का मेंटेनेंस कार्य भी दे दिया जायेगा. इस दिशा में जल्द कार्रवाई की जायेगी. अन्य विभाग भी इसे अपनाये, इस पर भी पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें