Advertisement
रांची : प्राथमिक शिक्षकों के वेतन के लिए 1500 करोड़ रुपये जारी
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 1500 करोड़ सात लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह के हस्ताक्षर से सभी 24 जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को राशि आवंटित की गयी है. उक्त राशि से वित्तीय वर्ष 2019-2020 के तहत वेतन […]
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 1500 करोड़ सात लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह के हस्ताक्षर से सभी 24 जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षकों को राशि आवंटित की गयी है. उक्त राशि से वित्तीय वर्ष 2019-2020 के तहत वेतन भुगतान किया जायेगा. रांची जिले को एक अरब, 14 करोड़ 91 लाख 20 हजार रुपये आवंटित किया गया है.
उधर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर व मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने अप्रैल माह में वेतन राशि आवंटित करने के लिए सरकार का आभार प्रकट किया है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग, चतरा, देवघर, गिरिडीह जिला में कार्यरत उर्दू शिक्षकों को नवंबर 2018 से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. उन्होंने उर्दू शिक्षकों के लिए राशि आवंटित करने की मांग की.
वहीं, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता सह प्रधान जिला सचिव चितरंजन कुमार ने समय पर वेतन राशि निर्गत करने का स्वागत करते हुए शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान की मांग की. उन्होंने वर्तमान आवंटन से ही बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement