10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : शौर्य दिवस आज, शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित

रांची : 133 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से एचइसी सेक्टर-2 धुर्वा में मंगलवार को शौर्य दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के झारखंड चैप्टर के आइजी संजय आनंद लाठकर होंगे. शौर्य दिवस के इस आयोजन में मुख्य रूप से शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उत्कृष्ट […]

रांची : 133 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से एचइसी सेक्टर-2 धुर्वा में मंगलवार को शौर्य दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे.
मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के झारखंड चैप्टर के आइजी संजय आनंद लाठकर होंगे. शौर्य दिवस के इस आयोजन में मुख्य रूप से शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी महानिदेशक सीआरपीएफ के प्रशंसा डिस्क, प्रशंसा पत्र व पुलिस महानिरीक्षक प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जायेगा.
इस मौके पर शौर्य दिवस की महत्ता व उपयोगिता पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. इसमें स्कूली बच्चों के ज्ञानार्जन के लिए सीआरपीएफ के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगेगी.
शहीदों की वीर गाथाओं एवं पदक प्राप्तकर्ताओं की वीरता से इन बच्चों को रूबरू कराने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन सीआरपीएफ ने किया है. कार्यक्रम के दौरान केनाइन (डॉग) शो, ड्रोन शो, सीआरपीएफ बैंड शो भी आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में 80 जवानों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान भी किया जायेगा.
क्यों मनाया जाता है शौर्य दिवस : उल्लेखनीय है कि शौर्य दिवस सीआरपीएफ की एक महान वीर गाथा से जुड़ा आयोजन है. इसी दिन वर्ष 1965 में सीआरपीएफ की द्वितीय बटालियन की चार कंपनियों ने गुजरात के कच्छ इलाके में पाकिस्तान के एक इन्फेंट्री ब्रिगेड के हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया था. यह घटना सेना युद्ध के इतिहास में अनुपम कौशल और अद्वितीय बहादुरी की मिसाल है. तब से सीआरपीएफ में यह दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel