10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नेतरहाट विद्यालय में चयनित 17 बच्चों के नामांकन पर रोक

रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित 100 विद्यार्थियों में से 82 की नामांकन प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गयी. विद्यार्थियों को कागजात की जांच के लिए केंद्रीय पुस्तकालय बुलाया गया था. एक विद्यार्थी नहीं आया, जबकि 17 के नामांकन पर फिलहाल रोका लगा दी गयी है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष […]

रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित 100 विद्यार्थियों में से 82 की नामांकन प्रक्रिया रविवार को पूरी हो गयी. विद्यार्थियों को कागजात की जांच के लिए केंद्रीय पुस्तकालय बुलाया गया था. एक विद्यार्थी नहीं आया, जबकि 17 के नामांकन पर फिलहाल रोका लगा दी गयी है.
विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चों की मेडिकल जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. सभी बच्चे जांच में फिट पाये गये हैं.
जिन बच्चों के नामांकन पर रोक लगायी गयी है, उनकी उम्र को लेकर विद्यालय को फाइनल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई. उम्र से संबंधित रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर प्राप्त हो जायेगी. इसके बाद इन विद्यार्थियों के नामांकन पर भी अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय में कक्षा छह में विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाता है. प्रावधान के अनुरूप नामांकन के समय विद्यार्थियों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नामांकन के लिए चयनित सौ बच्चों की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने बाद अगर सीट रिक्त रहती है, तो नये बच्चों का नाम नामांकन के लिए जारी किया जायेगा.
विद्यार्थी के प्रमाण पत्रों की हुई जांच: नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच रविवार को हुई. जाति, आय, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. प्रमाण पत्रों की जांच नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति डॉ केके नाग, पूर्व प्राचार्य विनोद कर्ण, विंध्याचल पांडेय, शिक्षक एचकेपी सिन्हा, डॉ एनएन पांडेय, विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह की देखरेख में हुई. बच्चों का नामांकन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए लिया गया है.
सत्र 2019-20 की नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी : नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति डॉ केके नाग ने बताया कि सत्र 2019-20 की नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. जून तक नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन से संबंधित जानकारी विद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें