Advertisement
रांची : देवघर से पकड़ा गया 99,999 रुपये ठगी के आरोप में साइबर अपराधी
रांची : पंडरा ओपी में 99,999 रुपये साइबर ठगी को लेकर दर्ज केस में साइबर पुलिस की टीम ने मुनाजिर अली को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का रहने वाला है. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से संबंधित खाता का चेकबुक, पासबुक […]
रांची : पंडरा ओपी में 99,999 रुपये साइबर ठगी को लेकर दर्ज केस में साइबर पुलिस की टीम ने मुनाजिर अली को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का रहने वाला है. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से संबंधित खाता का चेकबुक, पासबुक तथा अन्य बैंक के पासबुक के अलावा एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद किया है. केस में गिरोह में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी है. जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
यह जानकारी शनिवार की रात सिटी एसपी सुजाता कुमारी ने दी. पुलिस के अनुसार पंडरा ओपी में 19 दिसंबर 2018 को ठगी को लेकर केस दर्ज हुआ था. केस शशि भूषण तिर्की की शिकायत पर दर्ज की गयी थी. उनसे फोन पर क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ठगी की गयी थी. शिकायतकर्ता के एकाउंट से दो बार में रुपये की निकासी हुई थी.
केस के अनुसंधान के दौरान साइबर सेल को जानकारी मिली कि एसबीआइ के एक खाते में शिकायतकर्ता का रुपये ट्रांसफर किया गया है.
संबंधित खाता मुनाजिर अली के नाम पर है. इसके बाद उसने एसीबीआइ से एचडीएफसी बैंक में रुपये ट्रांसफर कर एटीएम से निकाल लिया था. मामले में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मुनाजिर अली के एकाउंट में कुल 50 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है. जिसमें अभी भी उसके एकाउंट में 15 लाख रुपये हैं. पुलिस उसके एकाउंट में शेष बचे रुपये को फ्रीज करने की कार्रवाई कर सकती है.
रिटायर्ड अफसर से एक बार फिर ठगी का प्रयास
दूसरी तरफ, कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड अफसर टी रूद्रा को साइबर अपराधियों ने फोन कर एक बार फिर ठगने का प्रयास किया. लेकिन वह बाल- बाल बच गये. मामले में उन्होंने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है.
बताया कि साइबर अपराधी ने पांच अप्रैल की शाम को उन्हें फोन किया था. श्री रूद्रा ने पुलिस को बताया है कि पूर्व में भी साइबर अपराधी उनसे ठगी कर चुके हैं. तब उनके एकाउंट से साइबर अपराधियों ने दो बार में 24,182 रुपये की निकासी की थी. मामले में पुलिस पूर्व में कार्रवाई करते हुए उनके एकाउंट से निकाले गये 14,182 रुपये फ्रीज कर उन्हें वापस दिलवा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement