17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : सड़क-पुल का चेक पास हुआ पर खाता में नहीं गया पैसा

रांची़ : राज्य भर में सड़क व पुल योजनाअों के बिल के विरुद्ध चेक तो पास हुए, लेकिन ठेकेदारों के खाते में पैसा नहीं गया. विभिन्न प्रमंडलों ने विपत्र के विरुद्ध चेक दे दिया. चेक ट्रेजरी से पास भी हो गया, लेकिन राशि की निकासी नहीं हुई. यानी ठेकेदारों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा. […]

रांची़ : राज्य भर में सड़क व पुल योजनाअों के बिल के विरुद्ध चेक तो पास हुए, लेकिन ठेकेदारों के खाते में पैसा नहीं गया. विभिन्न प्रमंडलों ने विपत्र के विरुद्ध चेक दे दिया. चेक ट्रेजरी से पास भी हो गया, लेकिन राशि की निकासी नहीं हुई.
यानी ठेकेदारों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा. ट्रेजरी में बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ. अलग-अलग प्रमंडलों ने 26 मार्च से कई चेक भेजना शुरू किया था. इनमें से अधिकतर चेक फंस गये हैं. इससे करीब 200 ठेकेदार फंस गये हैं.
उन्हें पैसा नहीं मिला.जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग की सड़क योजनाअों के साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का भी बिल फंसा है. ऐसे में पुल निर्माण की योजनाअों के ठेकेदार भी परेशान हैं.इधर 35 दिनों से रांची जिला परिषद के जिला अभियंता नहीं हैं. 28 फरवरी को जिला अभियंता श्याम दास सिंह सेवानिवृत्त हो गये थे.
उसके बाद से किसी जिला अभियंता की पोस्टिंग नहीं हुई. ऐसे में मार्च में कोई काम नहीं हो सका. किसी भी योजना की राशि नहीं निकल सकी. इसका नतीजा हुआ कि जिला परिषद के कार्य ठप रहे. कुछ ठेकेदार किसी तरह काम खींच रहे हैं, लेकिन अधिकतर काम बंद हैं. अब नये जिला अभियंता की पोस्टिंग होने व राशि मिलने का सब इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें