रांची : रांची की श्वेता सुमन को यूपीएससी की परीक्षा में 264वां रैंक मिला है. उनकी इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं बेटी की इस सफलता से खुश हूं. मैं एक छोटी सी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता हूं और मेरी बेटी ने अपनी सफलता से हमें गौरवान्वित किया है.
श्वेता के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहती थीं, उन्हें मौका भी मिला था, लेकिन हमलोगों को ऐसा लगा कि बच्ची इतनी दूर कैसे जाकर रहेगी तो हमने उसे जाने नहीं दिया, इससे वह थोड़ी नाराज भी हुई, लेकिन फिर उसने सिविल सर्विस की पढ़ाई शुरू कर दी. यह उसका तीसरा प्रयास था जिसमें श्वेता को सफलता मिली.
श्वेता के पिता ने बताया कि उन्हें योगा करने का शौक है,साथ ही वह पढ़ने में भी बहुत रुचि लेती हैं. तीन भाई-बहनों में श्वेता दूसरे नंबर पर हैं. वे काफी लगनशील और होनहार हैं. श्वेता के माता-पिता रांची के एचईसी कॉलोनी में रहते हैं.