13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभायात्रा के लिए 500 वोलेंटियर्स तैनात करेगी केंद्रीय सरना समिति

रांची : सरहुल पूजा महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सरना स्थल व अखड़ों की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है. शोभायात्रा के लिए केंद्रीय सरना समिति द्वारा पांच सौ वोलेंटियर्स तैनात किये जा रहे हैं. यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रेस क्लब सभागार में दी. श्री तिर्की ने प्रशासन […]

रांची : सरहुल पूजा महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सरना स्थल व अखड़ों की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है. शोभायात्रा के लिए केंद्रीय सरना समिति द्वारा पांच सौ वोलेंटियर्स तैनात किये जा रहे हैं. यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रेस क्लब सभागार में दी.

श्री तिर्की ने प्रशासन से मांग की कि सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी से लेकर सिरम टोली तक सीसीटीवी से निगरानी की जाये. ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जाये. साथ ही शांति समिति की बैठक करायी जाये. कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि शोभायात्रा के लिए लोग जल्द से जल्द निकलें. इसमें नशापान कर शामिल न हों.
पुरुष धोती-गंजी व महिलाएं लाल पाड़ की साड़ी का प्रयोग करें. गांव-टोला की सरना समितियां अपने खोड़हा की सुरक्षा का ध्यान रखें. जगलाल पाहन ने कहा कि सात अप्रैल को उपवास व मछली-केकड़ा पकड़ने का दिन है. आठ को पूजा होगी व दोपहर 1:30 बजे सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी.
शोभायात्रा में शामिल होने से पहले मुख्य सरना स्थल हातमा जरूर आएं और वहां प्रसाद ग्रहण कर शोभायात्रा में शामिल हों. प्रेस वार्ता में संजय तिर्की, डबलू मुंडा, कृष्णकांत टोप्पो, शशिकांत तिर्की, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, नरेश पाहन, ललित कच्छप, रामसहाय मुंडा, अशोक मुंडा, रवि उरांव, गौतम मुंडा, विनय उरांव व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें