Advertisement
रांची : आरपीएफ के महानिदेशक रांची पहुंचे, दिये कई निर्देश
रांची : आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार मंगलवार को रांची पहुंचे. उन्होंने डीआरएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी शाखा अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत के दौरान अच्छा संपर्क रखने की बात कही. साथ ही यात्री से उनमें सुरक्षा की भावना विकसित करने को कहा. […]
रांची : आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार मंगलवार को रांची पहुंचे. उन्होंने डीआरएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी शाखा अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत के दौरान अच्छा संपर्क रखने की बात कही.
साथ ही यात्री से उनमें सुरक्षा की भावना विकसित करने को कहा. उन्होंने स्टेशन सिक्यूरिटी प्लान के तहत कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी सिर्फ केस के अनुसंधान में ही नहीं बल्कि किसी अपराध के घटित होने के पहले सही समय पर पता चलने के लिए भी उपयोगी है.
उन्होंने सीसीटीवी पर आधारित मॉक ड्रिल करने, संवेदनशील बनने की बात कही. उन्होंने स्टेशन के प्रवेश द्वार कम करने की बात भी कही. बैठक में एससी पाढ़ी, डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, डीआरएम एमएम पंडित व अजीत सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके सेठी, सुरक्षा अधिकारी महेश्वर सिंह, नीरज कुमार, अवनीश, अमित कंचन, बीके सिन्हा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement