Advertisement
रांची : फर्जी आवेदन और मुहर लेकर पहुंचा मैट्रिक की कॉपी जांचने
डीइओ कार्यालय में शुरू हुई पूछताछ, तो भाग निकला खुद को संत जोसेफ उवि कांके का शिक्षक बता रहा था रांची : मैट्रिक की कॉपी जांचने के लिए मंगलवार को एक व्यक्ति फर्जी शिक्षक बन कर डीइओ कार्यालय पहुंचा. जुगल किशोर नाम का यह व्यक्ति खुद को संत जोसेफ हाइस्कूल कांके का शिक्षक बता रहा […]
डीइओ कार्यालय में शुरू हुई पूछताछ, तो भाग निकला
खुद को संत जोसेफ उवि कांके का शिक्षक बता रहा था
रांची : मैट्रिक की कॉपी जांचने के लिए मंगलवार को एक व्यक्ति फर्जी शिक्षक बन कर डीइओ कार्यालय पहुंचा. जुगल किशोर नाम का यह व्यक्ति खुद को संत जोसेफ हाइस्कूल कांके का शिक्षक बता रहा था. उसने स्कूल के प्रधानाध्यापक से अग्रसारित आवेदन भी दिया. उसने विद्यालय के नाम से फर्जी मुहर भी बना रखा था. उसने मैट्रिक की कॉपी जांचने के लिए योगदान देने के बाबत आवेदन दिया था. इस बीच डीइओ कार्यालय के कर्मियों को उस पर शक हुआ़ जब पूछताछ शुरू हुई, तो वह सही जानकारी नहीं दे पा रहा था. इसके बाद उसे बैठने को कहा गया.
लेकिन मौका देखकर वह भाग निकला. उल्लेखनीय है कि राज्य भर में मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. रांची में विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों से अब तक सात परीक्षकों को उत्तरपुस्तिका जांच कार्य से हटाया गया है. इसमें चार शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के थे. इसके वोकेशनल कोर्स के दो अनुदेशक व एक प्रयोगशाला सहायक को भी काॅपी मूल्यांकन कार्य से हटा दिया गया है.
नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने पर नोटिस : दूसरी आेर आदर्श उच्च विद्यालय पांचा ओरमांझी के प्राचार्य को डीइओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
प्राचार्य को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद विद्यालय में नियुक्ति के लिए विज्ञापन देने के कारण नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बिना आचार संहिता के दौरान नियुक्ति प्रक्रिया क्यों शुरू की गयी. विद्यालय को 24 घंटे के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित करने व नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement