27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिंडिकेट की बैठक में मिलेगी प्रोन्नति की स्वीकृति, 16 एजेंडों पर होगा विचार

रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक पांच अप्रैल काे होगी. इसमें 16 एजेंडाें पर विचार किया जायेगा. साथ ही बीएनजे कॉलेज सिसई के अर्थशास्त्र के व्याख्याता आदित्य विक्रम देव की नियुक्ति तिथि से सेवा सामंजन, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के व्याख्याता डॉ त्रिवेणीनाथ साहू को आठ वर्षीय मेधा प्रोन्नति योजना के तहत व्याख्याता […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक पांच अप्रैल काे होगी. इसमें 16 एजेंडाें पर विचार किया जायेगा. साथ ही बीएनजे कॉलेज सिसई के अर्थशास्त्र के व्याख्याता आदित्य विक्रम देव की नियुक्ति तिथि से सेवा सामंजन, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के व्याख्याता डॉ त्रिवेणीनाथ साहू को आठ वर्षीय मेधा प्रोन्नति योजना के तहत व्याख्याता से उप प्राचार्य के पद पर प्रोन्नति देने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा.
बैठक में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ बीएन टुडू, डॉ सिंह की कार्य अवधि में निर्गत अनुदान राशि को समायोजित मानते हुए लंबित सेवा लाभ देने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. गोस्सनर कॉलेज के चार प्रयोगशाला प्रभारी को प्रयोगशाला प्रदर्शक के पद पर फिर से नामित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए बैठक में रखा जायेगा.
एसएस मेमोरियल कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग के प्रयोगशाला प्रदर्शक ललित कुमार व मारवाड़ी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की प्रयोगशाला प्रदर्शक रीना माधुरी को व्याख्याता के पद पर प्रोन्नति देने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के साथ ही रांची विवि के वाणिज्य विभाग के डॉ एमसी मेहता, सिमडेगा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ राजकुमार शर्मा को उप प्राचार्य पद पर प्रोन्नति देने की स्वीकृति दी जायेगी.
वहीं, डॉ विनोद बिहारी महतो विवि के प्रतिकुलपति डॉ एके महतो के तीन वर्ष के लियन (ग्रहणावकाश) के प्रस्ताव पर भी विचार किया जायेगा. इसके अलावा गत एकेडमिक काउंसिल,संबद्धता कमेटी, वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को स्वीकृति दी जायेगी.
मारवाड़ी कॉलेज में शुरू होगी पत्रकारिता की पढ़ाई : मारवाड़ी कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से पत्रकारिता व योग की पढ़ाई शुरू होगी. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन द्वारा रांची विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. दोनों पाठ्यक्रम स्वपोषित योजना के तरह शुरू की जायेगी. साथ ही कॉलेज में भूगर्भ शास्त्र की भी पढ़ाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें